नाइटक्लब में राहुल गांधी: Video जमकर हो रहा वायरल, BJP तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही

नाइटक्लब में राहुल गांधी: Video जमकर हो रहा वायरल, BJP तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही

Rahul Gandhi in nightclub video viral

Rahul Gandhi in nightclub video viral

Rahul Gandhi in nightclub video viral : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| वीडियो में राहुल गांधी नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के निजी दौरे पर हैं और यह वीडियो वहीं के एक नाइटक्लब का है| फिलहाल जो भी हो,  नाइटक्लब में नजर आने के बाद राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर जरुर आ गए हैं| बीजेपी के ट्विटर हैंडल्स और तमाम बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी के वीडियो को शेयर किया जा रहा है और कैप्शन में बीजेपी नेता तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं|

वीडियो शेयर कर और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है। लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है। इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। जबकि उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए यहां होना चाहिए| पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन राहुल गाांधी की पार्टी यूं ही चलेगी| वो राजनीति में गंभीर नहीं हैं|

वहीं, बीजेपी के एक अन्य नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है| राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है| दरअसल, कहा जा रहा है कि राहुल गांधी नाइटक्लब में चीनी राजदूत के साथ पार्टी कर रहे हैं|

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल और कांग्रेस पर तंज कसा। रिजिजू ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है।

बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया और कहा कि जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे| अब जब उनकी पार्टी संकट में है, तब भी वे नाइटक्लब में हैं| उनमें निरंतरता है| वहीं, मनोज तिवारी ने ठांस कसते हुए कहा - अभी तो पार्टी बची हुई है... संकट पार्टी पर है परिवार पर नहीं...

इधर, मेजर सुरेंद्र पुनिया ने राहुल गांधी के वीडियो पर लिखा- कांग्रेस को बताना होगा कि क्या राहुल गाँधी जी चीन की नेपाल में राजदूत Miss Hou Yanqi के साथ पार्टी कर रहे हैं ? वो अपनी निजी ज़िंदगी में कुछ भी करें पर अगर वो चीनी राजदूत के साथ हैं तो भारतीय नागरिक होने के नाते हमें मंज़ूर नहीं है!