Qatar Court Big Relief To 8 Former Indian Navy Soldiers Who Gets Death Sentences

कतर में भारत के 8 पूर्व नेवी सैनिकों की फांसी पर रोक; अब मौत नहीं दी जाएगी, विदेश मंत्रालय की अपील के बाद फैसला

Qatar Court Big Relief To 8 Former Indian Navy Soldiers Who Gets Death Sentences

Qatar Court Big Relief To 8 Former Indian Navy Soldiers Who Gets Death Sentences

Qatar Indian Navy Soldiers: कतर में दहरा ग्लोबल केस में गिरफ्तार और फांसी की सजा पाए भारत के 8 पूर्व नेवी सैनिकों को बड़ी राहत मिली है। सबकी फांसी की सजा रोक दी गई है। भारत सरकार की कानूनी अपील के बाद कतर कोर्ट ने आज यह फैसला सुनाया है। कतर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए भारत के सभी 8 पूर्व नेवी सैनिकों की सजा कम करते हुए फांसी पर रोक लगा दी। बता दें कि, इसी साल अक्तूबर में जब कतर कोर्ट ने इन पूर्व नेवी सैनिकों को फांसी की सजा सुनाई थी तो भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से कोर्ट के इस फैसले पर हैरानी व्यक्त की थी और इस संबंध में अपना आधिकारिक बयान जारी किया था।

फिलहाल अब जब भारत के सभी 8 पूर्व नेवी सैनिकों की फांसी रोक दी गई है तो भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कतरी अधिकारियों के साथ इस मामले पर आगे लगातार बातचीत जारी रहेगी। दरअसल, इन पूर्व नेवी सैनिकों की फांसी तो रुक गई है लेकिन ये क़तर में कैदी बने रहेंगे। ऐसे में भारत सरकार की कोशिश होगी कि इन्हें किसी तरह से भारत लाया जा सके। बताया जाता है कि, भारत के सभी 8 पूर्व नेवी सैनिक जासूसी के आरोप में क़तर में गिरफ्तार किए गए।

क़तर कोर्ट में फैसले के दौरान मौजूद रहे भारत के राजदूत

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि, आज कतर कोर्ट सुनवाई के दौरान भारत के राजदूत और अन्य अधिकारी उक्त पूर्व नेवी सैनिकों के परिवार के सदस्यों के साथ कोर्ट में उपस्थित थे। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हम मामले की शुरुआत से ही अपने पूर्व नेवी सैनिकों साथ खड़े हैं और हम सभी कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले की कार्यवाही की गोपनीयता और संवेदनशील के कारण, इस समय कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

Qatar Court Big Relief To 8 Former Indian Navy Soldiers Who Gets Death Sentences
Qatar Court Big Relief To 8 Former Indian Navy Soldiers Who Gets Death Sentences