मोहाली में एनकाउंटर; बंबीहा गैंग के शूटर को पुलिस की गोली लगी, सरेंडर करने को कहा तो बचकर भागने के लिए फायरिंग की
Punjab Mohali Police Encounter Bambhia Gang Breaking News
Mohali Encounter News: पंजाब में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। अब चंडीगढ़ के पास मोहाली में पुलिस और एक गैंगस्टर में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं। जहां इस दौरान पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर घायल हो गया और इसके बाद उसे मौके पर काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर बंबीहा गैंग का शार्प शूटर है और कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस को इस गैंगस्टर की काफी दिनों से तलाश थी. आगे की जांच और पूछताक्ष की जा रही है।
पुलिस ने सरेंडर को कहा तो किया फायर
बताया जाता है कि यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब यह गैंगस्टर बाइक पर सवार होकर खरड़ के पास से जा रहा था। पुलिस ने इनपुट मिलने पर घेराबंदी की। वहीं जब पुलिस टीम ने इसे देखकर रोका तो रुकने की बजाय इसने गोलीबारी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में इस गैंगस्टर को गोली लगी। इसके बाद घायल गैंगस्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद गैंगस्टर को रिमांड पर लेकर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
CM मान के निर्देशों के चलते एक्शन
बता दें कि सीएम भगवंत मान के सख्त निर्देशों के चलते पंजाब में लगातार पुलिस एक्शन मोड में है और इस क्रम में बदमाशों के साथ आएदिन मुठभेड़ होते हुए देखी जा रही है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मुठभेड़ के दौरान अब तक कई बदमाशों को काबू किया जा चुका है। कुछ बदमाश पुलिस की गोली से ढेर भी हो चुके हैं। सीएम मान का कहना है कि पंजाब में अपराध के खिलाफ उनकी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।