पंजाब: कांग्रेस में उठापटक, सुनील जाखड़ के तेवर बेहद गर्म, शायराना अंदाज में हाईकमान को यह क्या सुना दिया?

पंजाब: कांग्रेस में उठापटक, सुनील जाखड़ के तेवर बेहद गर्म, शायराना अंदाज में हाईकमान को यह क्या सुना दिया?

Punjab Sunil Jakhar News

Punjab Sunil Jakhar News

Punjab Sunil Jakhar News : कांग्रेस के अंदर माहौल शांत नहीं रह पा रहा है, खासकर पार्टी की पंजाब इकाई में| एक तरफ जहां सिद्धू गरजते हुए दिखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ भी बागी तेवर दिखा रहे हैं| दरअसल, सुनील जाखड़ के तेवर उस वक्त से ज्यादा गर्म हो गए हैं जबसे कांग्रेस हाईकमान की तरफ से उन्हें पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी पर दिए गए बयान के संबंध में नोटिस जारी किया गया है| और जाखड़ को यह बात चुभ गई है| जहां यही कारण है कि सुनील जाखड़ ने नोटिस का जवाब कांग्रेस हाईकमान को नहीं भेजा है|

बरहाल, अब इस पूरे मामले पर आज दिल्ली में कांग्रेस अनुशासन कमेटी की मीटिंग हो रही है| कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में जाखड़ पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है| खबर तो यह भी है कि सुनील जाखड़ पार्टी से सस्पेंड हो सकते हैं| फिलहाल, क्या होगा-क्या नहीं ये तो बाद में पता चल ही जाएगा| अभी यह जानिए कि इस मीटिंग के दौरान सुनील जाखड़ ने कौन सी बड़ी बात कह डाली है?

शायराना अंदाज में हाईकमान को यह क्या सुना दिया?

दरअसल, सुनील जाखड़ ने शायराना अंदाज में कुछ देर पहले ट्वीट करते हुए कहा है - आज, सर कलम होंगे उनके, जिनमें अभी ज़मीर बाकी है! बतादें कि, जाखड़ के इसप्रकार के ट्वीट को हाईकमान पर तंज के रूप में देखा जा रहा है| बतादें कि, सुनील जाखड़ कांग्रेस के काफी पुराने नेता हैं| जाखड़ की गिनती वरिष्ठ और काफी सुलझे हुए नेताओं में होती है| इसलिए अगर उनपर पार्टी द्वारा कोई एक्शन होता है तो जाखड़ का अगला कदम देखने लायक होगा|

सक्रिय राजनीति से पहले ही किनारा...

ध्यान रहे कि, सुनील जाखड़ सक्रिय राजनीति से पहले ही किनारा कर चुके हैं| पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि वह अब सक्रिय राजनीति नहीं करेंगे| जाखड़ ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी मैदान में उतरने से मना कर दिया था|