पंजाब में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द; 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हाई अलर्ट पर पंजाब, अमृतसर में सुरक्षा बढ़ाई गई

Punjab Police Leaves Canceled After Operation Sindoor in Pakistan
Punjab Police Leaves Canceled: पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। पंजाब पुलिस की तरफ से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा परिस्थितियों और पाकिस्तान के संभावित जवाबी खतरे के मद्देनज़र पूरा पंजाब हाई अलर्ट पर है। क्योंकि पाकिस्तान के साथ सीमा से सटे होने के कारण पंजाब में खतरा और बढ़ जाता है।
पाकिस्तान की सीमा से सटे होने के कारण पूरे पंजाब में खास सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। खासकर अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा कारणों से अमृतसर एयरपोर्ट पूरी तरह बंद कर दिया गया है। एयर स्ट्राइक के बाद सभी उड़ानें यहां रद्द कर दी गईं हैं। वहीं अमृतसर एयरपोर्ट के पास सुरक्षा का कड़ा पहरा है। पंजाब के साथ-साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। पाकिस्तान पर हमले के बाद हरियाणा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां एकदम चौकस
फिलहाल पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पूरा भारत हाई अलर्ट पर है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की बदले की संभावित कार्रवाई को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां एकदम चौकस हैं। अगर पाकिस्तान ऐसी कोई भी हिमाकत करता है तो भारत की तीनों सेनाएँ (भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना) उसे सबक सिखाने और माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं। तीनों सेनाओं को अलर्ट और एक्टिव मोड में रखा गया है।
भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने उड़ाए
भारत ने 7 मई की रात पहलगाम हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारत के इस हमले में प्रमुख आतंकी संगठन जैश और लश्कर के ठिकाने भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। वहीं भारत के इस अटैक में 100 के करीब आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, पाकिस्तान भारत के हमले में मरने वालों की संख्या छुपा रहा है।
यहां देखें भारत ने किस तरह लिया बदला
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ था
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार था। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में भयंकर आक्रोश की लहर थी। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही थी।