Punjab Legislative Assembly Session Called On 27 September: पंजाब में AAP सरकार और राज्यपाल में ठनी

पंजाब में AAP सरकार और राज्यपाल में ठनी: CM मान ने अब 27 सितंबर को बुलाया विधानसभा सत्र, Video रिलीज कर बोले- हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

Punjab Legislative Assembly Session Called On 27 September

Punjab Legislative Assembly Session Called On 27 September

Punjab Legislative Assembly Session Called On 27 September : पंजाब में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर यहां की AAP सरकार और यहां के राज्यपाल में ठना-ठनी हो गई है| दरअसल, 'आप सरकार' ने आज 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था| इस विशेष सत्र में आप सरकार को अपने विधायकों के साथ विश्वास प्रस्ताव पेश करना था| लेकिन राज्यपाल ने इस विशेष सत्र को रद्द कर दिया| राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 'आप सरकार' को विशेष सत्र बुलाने की इजाजत नहीं दी| जिसके बाद अब 'आप सरकार' ने 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र बुलाया है|

अभी थोड़ी देर पहले सीएम भगवंत मान ने एक वीडियो रिलीज कर यह जानकारी दी है कि 27 सितम्बर को पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया गया है| सीएम मान ने कहा कि विधानसभा इस सत्र में स्पीकर की इजाजत से बिजली और पराली जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा| वहीं मान ने इस बीच राज्यपाल पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस प्रकार से राज्यपाल ने विधानसभा के विशेष सत्र को रद्द किया है, वह निंदनीय है| आप सरकार इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी|

वीडियो ट्वीट करते हुए सीएम मान ने लिखा- ''लोकतंत्र में जनता बड़ी होती हैं...लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार को काम न करने देना...लोकतंत्र की हत्या है...आज कैबिनेट की बैठक में 27 सितंबर को सत्र बुलाने का फैसला लिया गया... नदियों को रोका नहीं जा सकता, वो अपने रास्ते खुद बनाती हैं... इंकलाब जिंदाबाद!''

विशेष सत्र रद्द होने पर किया थे ये ट्वीट

इससे पहले विशेष सत्र रद्द हो जाने पर सीएम मान ने ट्वीट करते हुए कहा था- ''राज्यपाल द्वारा विधानसभा ना चलने देना देश के लोकतंत्र पर बड़े सवाल पैदा करता है... अब लोकतंत्र को करोड़ों लोगों द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि चलाएंगे या केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया हुआ एक व्यक्ति... एक तरफ भीमराव जी का संविधान और दूसरी तरफ ऑपरेशन लोटस...जनता सब देख रही है...''

AAP का आरोप- पंजाब में ऑपरेशन लोटस

बतादें कि, आम आदमी पार्टी बीजेपी पर पंजाब में उसकी सरकार को तोड़ने के आरोप लगा रही है| आप का कहना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है| उनसे सम्पर्क करके उन्हें पैसों का लालच दिया जा रहा है| लेकिन चाहें कुछ भी कर लिया जाए आम आदमी पार्टी के विधायक चट्टान जैसे पार्टी और पंजाब के लोगों के साथ खड़े रहेंगे|