पेशाब रोकने की आदत से हो सकती मौत; इस 28 साल की युवती की इसी आदत ने ले ली जान, खून में फैल गया इंफेक्शन, डॉक्टर को सुनिए

Men and Women Holding Urine Should Be Careful Otherwise You May Die

Men and Women Holding Urine Should Be Careful Otherwise You May Die

Urine Holding is Dangerous: आजकल कामकाज की भागदौड़ में लोग अक्सर पेशाब रोकने की आदत बना लेते हैं। लेकिन वह यह जान लें की उनकी यह आदत बेहद खतरनाक है और उनकी जान भी ले सकती है। पुरुषों और महिलाओं दोनों को ही ऐसा करने से बचना चाहिए। दरअसल एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें 28 साल की एक युवती की इसी आदत की वजह से मौत हो गई। बताया जाता है कि यह युवती प्राइवेट जॉब करती थी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आना जाना होता था। ऐसे में वह आने-जाने और काम के दौरान पेशाब रोककर रखती रही। जिसका नतीजा यह हुआ कि उसकी जान चली गई।

खून में फैल गया इंफेक्शन

महिला चिकित्सक अदिति शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी है और सोशल मीडिया पर आकर और लोगों को ऐसा करने से सावधान किया है। अदिति शर्मा ने बताया कि उनके पास 28 साल की एक युवा महिला मरीज आई। जो यूटीआई का तीसरा एपिसोड झेल रही थी। उसका मामला इतना ज्यादा सीरियस था कि जब तक वो हमारे पास आई तब तक उसके पूरे खून में इंफेक्शन पहुंच चुका था। हमने उसे बचाने के लिए बेहतर से बेहतर कोशिश की। लेकिन उसकी जान चली गई।

डॉक्टर ने बताया कि जब हमने परिवार से बात की तो पता चला कि वो महिला मरीज द्वारा अक्सर यूरीन को होल्ड करके रखने की आदत थी। पिछले कुछ समय से महिला मरीज को इसे लेकर परेशानी का सामना कर पड़ रहा था। वहीं डॉक्टर अदिति शर्मा ने लोगों को सावधान किया है और उन्हें यह सलाह दी है कि वह किसी भी स्थिति में पेशाब रोककर न रखें। यह आदत खतरनाक इंफेक्शन का कारण बन सकती है।

अदिति शर्मा ने कहा कि आज पुरुषों और महिलाओं में पेशाब रोकने की आदत आम हो गई है। उन्हें पानी पीना बंद नहीं करना चाहिए। इसके अलावा जब दफ्तर पहुंचे तो वहां सबसे पहले पेशाब जाइए इसके बाद काम पर बैठिए। इसके साथ ही स्टैंड एंड पी डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं अगर पेशाब में जलन, कम यूरीन आना और उससे गंध आना जैसे लक्षण सामने आ रहे हों तो इग्नोर ना करें और ऐसा होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से मिले।

75 की उम्र में शादी, सुहागरात के बाद मौत; बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी रचाई, हमसफर मिलने की खुशी आखिरी साबित हुई