Punjab Innova Washed Away- पंजाब में भारी बारिश से बड़ा हादसा; पानी के सैलाब में बही इनोवा, गाड़ी में सवार 10 लोगों की मौत
BREAKING
ईरान का अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला; ईरानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही, अमेरिका ने हमला कर दर्जनभर बंकर बस्टर बम गिराए गुजरात में AAP ने BJP को हराया; उपचुनाव में जीत से गदगद केजरीवाल, दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद आई बड़ी खुशखबरी पंजाब में AAP की जीत; लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में संजीव अरोड़ा ने बाजी मारी, कांग्रेस को इतने वोटों से हराया, BJP का प्रदर्शन ठीक! 'अब अमेरिका को तो पक्का मारेंगे'; UNSC की आपात बैठक में ईरान का बड़ा ऐलान, रूस बोला- अमेरिकी हमला खतरनाक और उकसावे वाला लुधियाना वेस्ट उपचुनाव का रिजल्ट; आम आदमी पार्टी को बढ़त, कांग्रेस के साथ चल रही टक्कर, अब तक इतने वोटों का अंतर, यहां देखें

पंजाब में भारी बारिश से बड़ा हादसा; पानी के सैलाब में बही इनोवा, गाड़ी में सवार 10 लोगों की मौत, हिमाचल से आ रहे थे, एक परिवार के

Punjab Hoshiarpur Innova Car Washed Away in Flood Heavy Rain Alert

Punjab Hoshiarpur Innova Car Washed Away in Flood Heavy Rain Alert

Punjab Innova Washed Away: पंजाब के कई हिस्सों में देर रात से बारिश हो रही है। वहीं रविवार सुबह बारिश और ज्यादा तेज हो गई। जहां भारी बारिश के चलते कई जगहों पर हालात खराब हो गए हैं। नदियों-नालों में उफान है तो वहीं सड़कें और मैदान जलमग्न हैं। इस बीच बारिश के चलते होशियारपुर में बड़ा हादसा हुआ है।

यहां जेजों इलाके के नजदीक एक इनोवा गाड़ी पानी के सैलाब में बह गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, इनोवा में ड्राइवर समेत लगभग 11 से 12 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि, 10 लोगों की सैलाब में बहने और डूबने से मौत हो गई है। जबकि एक शख्स को बचाया गया है। वहीं अभी सभी मृतकों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं।

हिमाचल से आ रहे थे, एक परिवार के थे

जानकारी मिल रही है कि, सैलाब में बही इनोवा गाड़ी हिमाचल नंबर की थी। वहीं इनोवा में सवार सभी लोग भी हिमाचल से ही किसी पारिवारिक कार्यक्रम को अटेंड करने के लिए पंजाब आ रहे थे। ड्राइवर को छोड़कर सभी लोग एक ही परिवार से थे। इनकी इनोवा गाड़ी जब जेजों इलाके के पास पहुंची तो बताया जाता है कि, रास्ते में सैलाब के ऊपर से ड्राइवर ने गाड़ी क्रॉस करने की जहमत उठाई।

लेकिन इसके बाद गाड़ी सैलाब के तेज बहाव में आगे नहीं बढ़ सकी और बह गई। इस बीच आसपास के लोगों ने जब यह हादसा होते देखा तो फौरन मदद के लिए दौड़े। मौके पर क्रेन को बुलाया गया। वहीं लोगों ने गाड़ी में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया जबकि बाकी लोग पानी में बह गए। लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके का एक वीडियो