पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Punjab Hoshiarpur Bus Overturned After Hit With Car Accident News
Hoshiarpur Bus-Car Accident: पंजाब के होशियारपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दसूहा के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है, जबकि दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा
यह भीषण हादसा बस और एक कार में टक्कर होने के बाद हुआ। बताया जाता है कि, यात्रियों को लेकर आ रही यह बस तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान कार के साथ बस की तेज टक्कर हो गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ जहां कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी तो वहीं बस पलटने से लोग फंसे हुए थे और मदद की गुहार लगा रहे थे। राहत-बचाव कार्य के दौरान घायल लोगों के निकालने के साथ बस से लाशों को निकालने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी और फौरन राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने भी राहत-बचाव कार्य में मदद की। वहीं JCB से बस को सीधा किया गया। हादसे से रास्ता भी काफी देर तक अवरुद्ध रहा। फिलहाल पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस तेज रफ्तार के चलते बस बेकाबू हुई और कार से टकराकर पलट गई।
CM मान ने हादसे की जानकारी ली
सीएम भगवंत मान ने हादसे की जानकारी ली है। सीएम ने कहा, ''आज ज़िला होशियारपुर के दसूहा के गांव सगरा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहाँ सवारियों से भरी एक मिनी बस और कार की आपसी टक्कर हुई है। इस हादसे में कई लोगों की दुखद मृत्यु की खबर मिली है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने के निर्देश दिए और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूँ। इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए परमात्मा के आगे प्रार्थना करते है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है।''