Punjab Gangster Murder: पंजाब में गैंगवार! गैंगस्टर सोनू मोटा की गोली मारकर हत्या, वारदात कर मौके से भागे हमलावर
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

पंजाब में गैंगवार! इस गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, वारदात कर मौके से भागे हमलावर, इलाके में फैली दहशत, पुलिस फोर्स मौके पर

Punjab Gangster Murder

Punjab Gangster Sonu Mota Murder In Amritsar Crime News Today

Punjab Gangster Murder: पंजाब से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है। अमृतसर में गैंगवार होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि, इस गैंगवार में गैंगस्टर सोनू मोटा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अमृतसर के काठियां वाला बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया गया। सोनू मोटा की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से भागने में सफल रहे। फिलहाल इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट और हत्या की वारदात से दहशत का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है।

गैंगस्टर सोनू मोटा पर कई मामले दर्ज थे

बताया जाता है कि, मारे गए गैंगस्टर सोनू मोटा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। किस मामले में रंजिश के तहत सोनू मोटा को मौत के घाट उतारा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस इसकी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुवाती जांच में गैंगवार का ऐंगल सामने आ रहा है। किस विरोधी गैंग के लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इसका पता लगाया जा रहा है।