Punjab Ex DGP Son Death: पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला

पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

Punjab Former DGP Mohammad Mustafa Son Death Body Found at Home

Punjab Former DGP Mohammad Mustafa Son Death Body Found at Home

Punjab Ex DGP Son Death: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और कांग्रेस पार्टी की सरकार में मंत्री रहीं रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर (35 साल) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। अकील को पंचकूला के सेक्टर 4 मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित घर में अचेत अवस्था में पाया गया। इसके बाद जब अकील को पंचकूला के सेक्टर-6 सिविल अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं अकील की संदिग्ध मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई है और शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है। बेटे की मौत को लेकर पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा गमगीन दिखे और बेटे का शव लेकर रवाना हो गए। बताया जाता है कि अकील का अंतिम संस्कार यूपी के सहारनपुर में पैतृक गांव में किया जा रहा है। वहीं अकील की अचानक मौत कैसे हुई? इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि दवा के ओवरडोज से अकील अख्तर की मौत हुई है। बताया जाता है कि 35 वर्षीय अकील ने गुरुवार रात को किसी दवा का सेवन किया था। इसके बाद अकील की हालत बिगड़ गई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि शुरुवाती जांच में यह मामला ओवरडोज का ही लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा। वहीं सुसाइड नोट की कोई बात अब तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।

हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे अकील

अकील अख्तर, पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रहीं रजिया सुल्ताना के इकलौते बेटे थे और वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस किया करते थे। अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा साल 2021 में कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान पंजाब के डीजीपी पद पर रहे और वहीं रिटायर होने के बाद वह कांग्रेस में सक्रिय हो गए। मोहम्मद मुस्तफा को नवजोत सिद्धू का करीबी माना जाता है। वहीं मोहम्मद मुस्तफा विवादों में भी घिरे रहे हैं।

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा