पंजाब में बाप ने बेटी के साथ की सनसनीखेज वारदात; हाथ-पैर बांध नहर में फेंक आया, कैरेक्टर गंदा करने का शक था, लड़की की तलाश

Punjab Father Throws Daughter in Canal Crime Breaking News
Punjab Crime News: आज क्या हो गया है लोगों को? गैर तो छोड़िए, वो अपनों के ही दुशमन बन जा रहे हैं। दरअसल पंजाब से दिल दहलाने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां एक बाप ने ही अपनी बेटी के साथ सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। बाप ने बेटी संग वो हैवानियत दिखाई, जिससे रूह कांप उठे। यह बाप अपनी बेटी को उसके हाथ-पैर बांध नहर में फेंक आया। वहीं इस वारदात का इलाके में खुलासा होने पर अब पुलिस आगामी कार्रवाई के साथ लड़की की तलाश कर रही है।
कैरेक्टर गंदा करने का शक था
रोंगटे खड़े करने वाली यह पूरी वारदात पंजाब के फिरोजपुर की है। दोनों बाप-बेटी फिरोजपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि बाप को बेटी के कैरेक्टर गंदा करने को लेकर शक था। जिसके चलते दोनों में कई बार लड़ाई-झगड़ा भी होता रहता था। लेकिन बेटी को ये नहीं पता था कि उसके बाप का ये शक एक दिन उसके लिए हैवानियत की हद तक पहुंच जाएगा और उसकी जान का दुशमन बन जाएगा। आखिर में बाप ने बेटी की जान लेने की योजना बनाई और उसके हाथ-पैर बांध उसे नहर में फेंक आया।
ज्ञात रहे कि पंजाब से सामने आई यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी मोगा के गांव तारे वाला में एक बाप ही अपनी बेटी का कातिल बन बैठा था। बाप ने कैरेक्टर गलत होने के शक में बेटी की जान ले ली थी। बाप ने पहले घर पर बेटी की गला रेतकर हत्या की और इसके बाद चुन्नी से हाथ-पैर बांध नाले में फेंक आया था। हालांकि, बाद में राज खुल गया और पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की थी।