Punjab Education Minister Suspended DEO: पंजाब में शिक्षा मंत्री का बड़ा एक्शन; जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

पंजाब में शिक्षा मंत्री का बड़ा एक्शन; लंबा नप गया यह अफसर, हरजोत सिंह बैंस बोले- भ्रष्टाचार की कोई माफी नहीं

Punjab Education Minister Suspended DEO

Punjab Education Minister Suspended DEO

Punjab Education Minister Suspended DEO: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार को लेकर अबतक कई अफसरों और कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन ले चुकी है। आएदिन कोई न कोई अफसर-कर्मचारी भ्रष्टाचार में नपता नजर आता है। अब खबर शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई है। जहां शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक जिला शिक्षा अधिकारी (District Educational Officer) पर गाज गिराई है। शिक्षा मंत्री ने तरनतारन जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

शिक्षा अधिकारी पर ग्रांट में हेराफेरी का आरोप

बताया जाता है कि, उक्त जिला शिक्षा अधिकारी पर स्कूल की वर्दी खरीदने की ग्रांट में हेराफेरी का आरोप है। जिसके संबंध में ही शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कड़ा एक्शन लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का कहना है कि, भ्रष्टाचार की कोई माफी नहीं हो सकती हो। भ्रष्टाचार की सिर्फ सजा है।

यह पढ़ें- यूपी में ट्रेन हादसा VIDEO; दो ट्रेनों में आमने-सामने की टक्कर, ट्रैक पर बिखर गए डिब्बे, यह लापरवाही या चूक?