Punjab Doctor Murder News: पंजाब में बदमाशों की खौफनाक वारदात; घर में घुसकर डॉक्टर का Murder किया, बोले- 5 लाख लाओ
BREAKING
सच हुई राहुल गांधी की भविष्यवाणी... 3 राज्यों में कांग्रेस की हार देखते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वायरल किया यह VIDEO तेलंगाना में BJP फिस्स, कांग्रेस का जलवा; बहुमत पार कर इतनी सीटों पर आगे, रुझान में सत्तारूढ़ पार्टी का कुछ ऐसा हाल... LIVE छत्तीसगढ़ में BJP का बड़ा जंप; बहुमत के आंकड़े से कई सीटें आगे, कांग्रेस के हाथ से जा रही सत्ता! देखिए रुझान में कौन कहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट LIVE; वोटों की गिनती जारी, रुझान में BJP बहुमत के पार, कांग्रेस मात्र इतनी सीटों पर आगे राजस्थान में अबकी बार किसकी सरकार; वोटों की गिनती जारी, इतनी सीटों पर आगे निकली BJP, कांटे की टक्कर के साथ कांग्रेस का भी जोर, LIVE देखें

पंजाब में बदमाशों की खौफनाक वारदात; घर में घुसकर डॉक्टर का Murder किया, बोले- 5 लाख लाओ, नहीं मिले तो मार दिया

Punjab Doctor Murder News

Punjab Doctor Murder News

Punjab Doctor Murder News: पंजाब में बदमाशों के हौंसले बुलंद हो रखे हैं। मुक्तसर जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां मलोट के पास गांव बुर्ज सिधवां में बदमाशों ने घर में घुसकर एक डॉक्टर की निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों ने शनिवार सुबह वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मृतक डॉक्टर की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। डॉक्टर सुखविंदर की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है। लोग घर में भी खुद को महफूज महसूस नहीं कर रहे हैं। फिलहाल, हत्या के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने सुखविंदर का शव कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

बोले- 5 लाख लाओ, नहीं मिले तो मार दिया

डॉक्टर सुखविंदर की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मातम में डूबी डॉक्टर सुखविंदर की पत्नी ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं। पत्नी के मुताबिक, जब बदमाश घर में आए तो उन्होंने डरा-धमका कर 5 लाख रूपए की मांग की। लेकिन जब बदमाशों से कहा गया कि, इतने पैसे नहीं हैं। कहां से दे दें.. तो इतना सुनते ही वह आक्रामक हो गए और सुखविंदर पर हमला शुरू कर दिया। पत्नी ने बताया कि, लाख मिन्नतों के बाद बदमाश नहीं रुके और उन्होंने रॉड से हमला करके सुखविंदर को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। इधर, बदमाशों ने भागने के बाद उन्होंने शोर मचाया और इसके बाद आसपास के लोग मौके पर आए। साथ ही सूचना पुलिस को दी गई.

 Punjab Doctor Murder News
Punjab Doctor Murder News

 

यह भी पढ़ें- पंजाब कैबिनेट में कई बड़े फैसले; फिर हजारों टीचर हो रहे पक्के, नई भर्तियां, कैदियों की रिहाई, जून की इस तारीख को विधानसभा का विशेष सत्र