पंजाब में BJP का खेमा बढ़ा; पूर्व DCP समेत इन हस्तियों ने थामा कमल, देखें कौन-कौन शामिल?
 
                        Punjab BJP Latest News
Punjab BJP Latest News: पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी अपना खेमा बढ़ाने में लगी हुई है। एक बार फिर पंजाब की कई हस्तियों ने बीजेपी का दमन थामा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की मौजूदगी में शनिवार को पूर्व डीसीपी राजिंदर सिंह, एडवोकेट संतोष सिंह नाभा, शिवम और हरदीप सिंह बीजेपी में शामिल हो गए। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर ये सब बीजेपी में शामिल हुए हैं। बतादें कि, इससे पहले भी पंजाब के कई बड़े नेता और अन्य लोग बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
.jpg) 
.jpg) 
 
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                