Punjab 2 Policemen Caught With Heroin| पंजाब में हेरोइन के साथ पकड़े गए पुलिस के 2 जवान; BSF अपने साथ ले गई
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

पंजाब में हेरोइन के साथ पकड़े गए पुलिस के 2 जवान; BSF अपने साथ ले गई, स्विफ्ट डिजायर के बोनट में छिपा रखे थे पैकेट, लोग भड़के

Punjab 2 Policemen Caught With Heroin

Punjab 2 Policemen Caught With Heroin

Punjab 2 Policemen Caught With Heroin: पंजाब में बढ़ते नशे के लिए सिस्टम ही 'गुनहगार' है? दरअसल, बीती रात फिरोजपुर जिले के गांव जल्लोके के नजदीक पुलिस के दो जवान हेरोइन के साथ पकड़े गए। ये सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार में हेरोइन लेकर जा रहे थे। कार से हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए हैं। जो कि, इन्होंने कार के अगले बोनट के नीचे टायर के पास छिपा रखे थे।

बताया जा रहा है कि, गांव वालों के सहयोग से बीएसएफ़ ने इन्हें पकड़ा है। गांव के लोगों ने ही दोनों पुलिस वालों की गाड़ी पहले रोकी। इसके बाद बीएसएफ़ को सूचना दी। जिसके बाद बीएसएफ़ मौके पर पहुंची और दोनों को हेरोइन के साथ अपने कब्जे में ले लिया और साथ ले गई। बीएसएफ़ ने वो स्विफ्ट डिजायर भी जब्त कर ली है जिसमें ये हेरोइन छिपाकर ले जा रहे थे।

लोग भड़के- जमकर उतारा गुस्सा

इधर, पुलिस के जवानों की इस करतूत को देख गांव वालों का गुस्सा सांतवे आसमान पर था। लोगों ने पुलिस के दोनों जवानों को खूब खरी-खोटी सुनाई। भड़के लोगों को बीएसएफ़ ने जैसे-तैसे शांत किया। इस दौरान पुलिस का एक जवान अपना चेहरा लगातार ढके रहा। वहीं पुलिस का एक अन्य जवान इस बीच अपने किसी सर से फोन पर बातचीत करता दिखा। ऐसे में अब सवाल यह भी है कि, आखिर ये सर कौन है? इसके पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं? फिलहाल यह पूरा मामला सिस्टम पर कई सवाल खड़े करता है... माना जा रहा है कि ये दोनों पुलिस वाले फिरोजपुर के बार्डर एरिया में हेरोइन की तस्करी करने निकले थे।

वीडियो आया सामने