Punjab 2 Policemen Caught With Heroin| पंजाब में हेरोइन के साथ पकड़े गए पुलिस के 2 जवान; BSF अपने साथ ले गई
BREAKING
CM नायब सैनी की डॉक्टरों से अपील; कहा- जनता को दिक्कत हो रही, डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें, 4 में से 3 मांगे सरकार ने मानी हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद 16 साल से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया बैन; इस देश ने पूरी तरह प्रतिबंध लागू किया, अनियंत्रित कंटेंट से बचाने के लिए बड़ा कदम

पंजाब में हेरोइन के साथ पकड़े गए पुलिस के 2 जवान; BSF अपने साथ ले गई, स्विफ्ट डिजायर के बोनट में छिपा रखे थे पैकेट, लोग भड़के

Punjab 2 Policemen Caught With Heroin

Punjab 2 Policemen Caught With Heroin

Punjab 2 Policemen Caught With Heroin: पंजाब में बढ़ते नशे के लिए सिस्टम ही 'गुनहगार' है? दरअसल, बीती रात फिरोजपुर जिले के गांव जल्लोके के नजदीक पुलिस के दो जवान हेरोइन के साथ पकड़े गए। ये सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार में हेरोइन लेकर जा रहे थे। कार से हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए हैं। जो कि, इन्होंने कार के अगले बोनट के नीचे टायर के पास छिपा रखे थे।

बताया जा रहा है कि, गांव वालों के सहयोग से बीएसएफ़ ने इन्हें पकड़ा है। गांव के लोगों ने ही दोनों पुलिस वालों की गाड़ी पहले रोकी। इसके बाद बीएसएफ़ को सूचना दी। जिसके बाद बीएसएफ़ मौके पर पहुंची और दोनों को हेरोइन के साथ अपने कब्जे में ले लिया और साथ ले गई। बीएसएफ़ ने वो स्विफ्ट डिजायर भी जब्त कर ली है जिसमें ये हेरोइन छिपाकर ले जा रहे थे।

लोग भड़के- जमकर उतारा गुस्सा

इधर, पुलिस के जवानों की इस करतूत को देख गांव वालों का गुस्सा सांतवे आसमान पर था। लोगों ने पुलिस के दोनों जवानों को खूब खरी-खोटी सुनाई। भड़के लोगों को बीएसएफ़ ने जैसे-तैसे शांत किया। इस दौरान पुलिस का एक जवान अपना चेहरा लगातार ढके रहा। वहीं पुलिस का एक अन्य जवान इस बीच अपने किसी सर से फोन पर बातचीत करता दिखा। ऐसे में अब सवाल यह भी है कि, आखिर ये सर कौन है? इसके पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं? फिलहाल यह पूरा मामला सिस्टम पर कई सवाल खड़े करता है... माना जा रहा है कि ये दोनों पुलिस वाले फिरोजपुर के बार्डर एरिया में हेरोइन की तस्करी करने निकले थे।

वीडियो आया सामने