राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरित किए
BREAKING
उत्तराखंंड ने केंद्र सरकार से मांगा साढ़े पांच हजार करोड़ से अधिक का आर्थिक पैकेज, गृह मंत्रालय को भेजा ज्ञापन सुप्रीम कोर्ट ने बारिश-बाढ़ पर लिया संज्ञान; पंजाब समेत 4 राज्यों को नोटिस जारी, हिमाचल में पानी में लकड़ियां बहने पर कड़ी टिप्पणी CM भगवंत मान की अचानक तबीयत बिगड़ी; AAP सुप्रीमो केजरीवाल मुलाकात करने पहुंचे, लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे GST कटौती के ऐलान से शेयर बाजार बम-बम; सरपट भागा सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल, निवेशकों ने मिनटों में कमाए करोड़ों, देखिए आंध्रा के किसान एक बैग यूरिया के लिए कई दिनों तक कतारों में खड़ा रहना दुर्भाग्य : ए एस जगन (पूर्व मुख्यमंत्री)

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरित किए

Distributed National Sports Awards

Distributed National Sports Awards

Distributed National Sports Awards: माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के दो प्रतिभाशाली जनों को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। श्री प्रवीण सिंह जी को एडवेंचर स्पोर्ट्स में असाधारण उपलब्धि हेतु तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। इसके साथ हीं सुश्री ऋतु नेगी जी को कबड्डी के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार समारोह के दौरान केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। हिमाचलियों को खेल पुरस्कार से नवाजे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री ठाकुर ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है की हिमाचल प्रदेश से दो लोगों को आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार मिला है। मैं प्रवीण जी और रितु जी दोनों को अपनी और समस्त हिमाचल की ओर से ढेरों शुभकामनाएं देता हूं। यह राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हमारे हिमाचल में बढ़ते खेल व खेल तंत्र को प्रदर्शित करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे और युवाओं को खेलों को अपने करियर के रूप में चुनने और देश का नाम रोशन करने हेतु आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।"

यह पढ़ें:

CM न रहो तो होर्डिंग में फोटो भी नहीं दिखती; MP के शिवराज चौहान का किस ओर इशारा, बोले- ऐसे गायब होती है जैसे गधे के सिर से सींग

PM Modi का सभी मंत्रियों और सांसदों को सख्त निर्देश; कहा- 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा' पर बयानबाजी करने में सतर्क रहें, मर्यादा का ख्याल हो

महुआ मोइत्रा को नोटिस, 'क्यों खाली नहीं किया सरकारी बंगला?'