Rajya Sabha Nominated Members: राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 नए सदस्य मनोनीत किए, कौन हैं वो? जानिए

राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 नए सदस्य मनोनीत किए; प्रख्यात वकील उज्जवल निकम, इतिहासकार मीनाक्षी जैन समेत ये लोग बनेंगे सांसद

President Draupadi Murmu Nominates 4 New Members To Rajya Sabha

President Draupadi Murmu Nominates 4 New Members To Rajya Sabha

Rajya Sabha Nominated Members: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए 4 नए सदस्य मनोनीत किए हैं। इन 4 नए सदस्यों की गिनती देश के विशिष्ट व्यक्तियों में है और देश के प्रति इनका अहम योगदान रहा है। अब इन्हें एक सांसद के तौर पर बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने जा रही है।

राज्यसभा के लिए मनोनीत हुए सदस्यों में मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार अजमल कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले महाराष्ट्र के प्रख्यात सरकारी वकील उज्ज्वल निकम, केरल के जाने-माने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मास्टर, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और मशहूर इतिहासकार एवं शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन शामिल हैं। इन्हें सांसद बनाया जा रहा है।

इन 4 नए सदस्यों को पहले से मनोनीत किए गए सदस्यों की रिटायरमेंट के चलते मनोनीत किया जा रहा है। ये सभी पहली बार अपनी संसदीय पारी खेलेंगे। एक सांसद के रूप में राज्यसभा की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इनके मनोनीत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने इनके मनोनीत होने पर एक-एक करके सबकी विशेषता भी बताई है।

President Draupadi Murmu Nominates 4 New Members To Rajya Sabha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वकील उज्ज्वल निकम को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर सोशल मीडिया पर लिखा, ''श्री उज्ज्वल निकम का कानूनी क्षेत्र और हमारे संविधान के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। वे न केवल एक सफल वकील रहे हैं बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय दिलाने में भी सबसे आगे रहे हैं।''

पीएम ने आगे लिखा, ''अपने पूरे कानूनी करियर के दौरान उन्होंने हमेशा संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि आम नागरिकों के साथ हमेशा सम्मान से पेश आया जाए। यह खुशी की बात है कि भारत की राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया है। उनके संसदीय जीवन के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

वहीं सी. सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर पीएम मोदी ने लिखा, ''श्री सी. सदानंदन मास्टर का जीवन साहस और अन्याय के आगे न झुकने की भावना का प्रतीक है। हिंसा और धमकी राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके जज्बे को डिगा नहीं सकी।''

पीएम ने आगे लिखा, ''एक शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी उनके प्रयास सराहनीय हैं। युवा सशक्तिकरण के प्रति उनमें गहरी रुचि है। राष्ट्रपति जी द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर उन्हें बधाई। सांसद के रूप में उनकी भूमिका के लिए शुभकामनाएं।"

इसी तरह डॉ. मीनाक्षी जैन के मनोनीत होने पर पीएम मोदी ने लिखा, "यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि डॉ. मीनाक्षी जैन जी को राष्ट्रपति जी द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। उन्होंने एक विद्वान, शोधकर्ता और इतिहासकार के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।''

पीएम ने आगे लिखा, ''शिक्षा, साहित्य, इतिहास और राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में उनके कार्यों ने अकादमिक विमर्श को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध किया है। उनके संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।"

वहीं पीएम मोदी ने भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की काफी तारीफ की। राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर पीएम मोदी ने लिखा, "हर्षवर्धन श्रृंगला ने एक राजनयिक, बौद्धिक और रणनीतिक विचारक के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।''

पीएम ने आगे लिखा, ''वर्षों से, उन्होंने भारत की विदेश नीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हमारी G20 अध्यक्षता में भी योगदान दिया है। मुझे खुशी है कि उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। उनके अद्वितीय दृष्टिकोण संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे।"