विदेशी कम्पनी के एचआर हैड पर हुए हमला को लेकर पुलिस ने खंगाले 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे

विदेशी कम्पनी के एचआर हैड पर हुए हमला को लेकर पुलिस ने खंगाले 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे

Police searched more than 20 CCTV cameras regarding the attack

Police searched more than 20 CCTV cameras regarding the attack

गाडी नंबर की तलाश में जुटी है पुलिस

पलवल। दयाराम वशिष्ठPolice searched more than 20 CCTV cameras regarding the attack: जापान की कंपनी के एचआर हैड की गाड़ी को रूकवाकर किए गए हमला को लेकर पलवल पुलिस गंभीर है। अभी तक 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा चुके हैं, लेकिन गाडी की पहचान नहीं हो सकी है। हमला के बाद जिस दिशा में सफेद रंग की कार जाने के संकेत मिले हैँ, पुलिस उस दिशा के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर गाडी नंबर का पता लगाने में जुटी है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

उल्लेखनीय है कि आई 20 कार में सवार हमलावरों ने जापान की कम्पनी डैकी एक्सेज इन्वायरमेंट से छुट्टी कर घर लौट रहे एचआर हैड राकेश कुमार की कार रूकवाकर उस पर लाठी व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिन्हें फरीदाबाद के एशियन अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके हाथ का ऑपरेशन किया है। विदेशी कम्पनी के एचआर हेड पर हुए इस हमला को लेकर बघौला चौकी पुलिस हरकत में आई। चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि हमलावर सफेद रंग की कार में सवार थे, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कार के नंबर का पता नहीं चल सका है। इतना जरूर है कि सफेद रंग की वह कार पृथला गांव की दिशा में गई है। पुलिस गंभीरता से कार मालिक का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर ली जाएगी।

गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, कंपनी के प्लांट हैड ठाकौर वनराज सिंह की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दज किया है।