अब्बास अंसारी के घर पर पुलिस की रेड, निकहत के ड्राइवर के ठिकाने पर भी छापेमारी

अब्बास अंसारी के घर पर पुलिस की रेड, निकहत के ड्राइवर के ठिकाने पर भी छापेमारी

Abbas Ansari Wife Nikhat Bano

Abbas Ansari Wife Nikhat Bano

Abbas Ansari Wife Nikhat Bano: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को जेल से भगाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार निखत बानो (Nikhat Bano) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रविवार को चित्रकूट पुलिस पूछताछ के लिए गाजीपुर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने निखत के ड्राइवर नियाज (Niyaz) के घर पर छापेमारी कर परिवार वालों से पूछताछ की. 

गाजीपुर पहुंची चित्रकूट पुलिस / Chitrakoot police reached Ghazipur

रविवार को चित्रकूट पुलिस गाजीपुर के मोहम्दाबाद स्थित माफिया मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास फाटक पर पहुची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी भी मौजूद रहे, हालांकि किस-किस से पुलिस ने पूछताछ की है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन,  अब्बास अंसारी के बड़े पिता पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी घर पर ही मौजूद दिखे. 

बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात / Police force deployed in large numbers

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारी संख्या में पुलिस के जवान खाकी वर्दी और स्वचालित असलहों के साथ अंसारियों के पैतृक आवास फाटक पर पूछताछ और तलाशी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, रविवार की देर शाम हमीरपुर जिले में तैनात सीओ घनश्याम सिंह के नेतृत्व में हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट की पुलिस गाजीपुर आई थी और जेल में बंद निखत के ड्राइवर नियाज के घर रेवतीपुर गांव के पश्चिम टोला में छापा मारा. साथ ही उसके परिजनों से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पुलिस नियाज के पिता मुन्ना के अलावा उसके चाचा और भाई से पूछताछ की है. 

जरूरी कागजात साथ ले गए / carry the necessary documents

फिलहाल पुलिस की ये कार्यवाही बेहद गोपनीय रही, लेकिन मोहम्दाबाद में इस छापे की कार्यवाही का वीडियो आने के बाद अभी किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो निखत बानो और उनके ड्राइवर से संबंधित पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ जरूरी कागजात भी घर से तलाशी और पूछताछ में लिए है.

यह पढ़ें:

सिंगर नेहा सिंह राठौर ने यूपी पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप :जानिए पूरा मामला !

Umesh Pal Shootout: उमेश पाल को मारी गई थीं 7 गोलियां, 6 हो गई थीं शरीर के पार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत