Indian Army Horrific Accident: दर्दनाक! भारतीय सेना के 10 जवान शहीद; जम्मू-कश्मीर में गहरी खाई में गिरी गाड़ी

दर्दनाक! भारतीय सेना के 10 जवान शहीद; जम्मू-कश्मीर में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, कई जवान घायल, 2-3 जवानों की हालत अभी नाजुक

Indian Army Horrific Accident

Indian Army 10 Soldiers Killed in Horrific Accident In Doda Jammu and Kashmir

Indian Army Horrific Accident: भारतीय सेना के साथ बड़ा दर्दनाक और दुखद हादसा हुआ है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में वीरवार दोपहर सेना की एक गाड़ी अचानक गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक रहा की इसमें 10 जवानों की जान चली गई। इसके अलावा 10 के करीब ही जवान हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि घायल जवानों में भी 2-3 जवानों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। जिन्हें एयरलिफ्ट करके स्पेशल मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए उधमपुर के आर्मी कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया है। वहीं बाकी घायल जवानों का उपचार डोडा में ही चल रहा है। वह लगातार मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में हैं।

 

खानी टॉप इलाके में हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना के साथ यह भीषण हादसा डोडा स्थित खानी टॉप इलाके में भद्रवाह-चंबा रोड पर हुआ। उस वक्त 20 जवान एक ऊपरी इलाके में स्थित पोस्ट पर जा रहे थे, तभी गाड़ी चला रहे सेना के चालक ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया। जिसके बाद गाड़ी सीधा खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत आर्मी और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की टीमें मौके पर पहुंचीं और मुश्किल इलाके और खराब मौसम के बावजूद तेजी से बचाव और राहत का काम शुरू किया गया। घायल जवानों को मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया और इसके बाद उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया।

हादसे के बाद का वीडियो

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

इस भीषण हादसे को लेकर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, ''डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुख हुआ, जिसमें हमने इंडियन आर्मी के 10 बहादुर जवानों को खो दिया। दुखी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों को मेडिकल केयर मिल रही है और सबसे अच्छा इलाज पक्का करने के लिए सभी ज़रूरी निर्देश दिए गए हैं। इस मुश्किल घड़ी में देश हमारे आर्म्ड फोर्सेज़ और उनके परिवारों के साथ खड़ा है।''

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना के साथ हुए इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ''डोडा में एक दुखद सड़क हादसे में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ। हम अपने बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। 10 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। सीनियर अधिकारियों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।''

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- हादसा दुखद

वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "अभी-अभी मैंने डोडा के DC, श्री हरविंदर सिंह से बात की। भद्रवाह-चंबा रोड पर सेना के वाहन के साथ दुखद हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कमांड हॉस्पिटल उधमपुर में भर्ती कराया गया है। मैंने कमांड हॉस्पिटल के इंचार्ज मेजर जनरल (डॉ.) संजय शर्मा से भी बात की है, जो मुझे रेगुलर अपडेट दे रहे हैं। हर संभव मेडिकल मदद दी जा रही है। हमारे बहादुर जवानों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।"