पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल: डॉक्टर कोस्तुभ शर्मा होगे एडीजीपी सिक्योरिटी पंजाब

Major reshuffle in Punjab Police

Major reshuffle in Punjab Police

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Major reshuffle in Punjab Police: बीते दिन पंजाब सरकार द्वारा पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल कर कुछ आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।वही पंजाब पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉक्टर कोस्तुभ शर्मा को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए उन्हें पंजाब का एडीजीपी सिक्योरिटी लगाया गया है।संयुक्त राष्ट्र से लौटने के बाद पहले उन्हें पंजाब का आईजी एएनटीएफ और बाद में एडीजीपी ह्यूमन राइट्स की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।अब हाल हीं में हुए आदेशों के चलते उन्हें एडीजीपी पंजाब सिक्योरिटी की जिम्मेवारी सौंपी गई है।बता दे कि डॉक्टर कोस्तुभ शर्मा इससे पहले कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है।इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच में भी अहम भूमिका निभाई है।काफी तेज तरार और ईमानदार पुलिस अधिकारी के तौर पर डॉक्टर कोस्तुभ शर्मा की गिनती होती है।