जींद सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, IED और फिदायीन हमले का ई-मेल अलर्ट

undefined

Bomb threat to Jind Sessions Court, email alert of IED and suicide attack

जींद स्थित सेशन जज कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से बुधवार सुबह हड़कंप मच गया। सेशन जज की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए धमकी भरे संदेश में कोर्ट परिसर में IED ब्लास्ट की बात कही गई थी और यह भी लिखा गया था कि यदि विस्फोट का प्रयास असफल रहा तो फिदायीन हमलावर भेजकर कोर्ट को उड़ाया जाएगा। धमकी मिलते ही सेशन जज ने तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित किया।

कुलदीप कुमार के निर्देश पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और कोर्ट परिसर में डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा टीमें तैनात की गईं। पूरे सेशन कोर्ट परिसर के साथ-साथ आसपास की सरकारी इमारतों और क्षेत्रों में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

बार एसोसिएशन जींद के प्रधान विकास लोहान ने बताया कि ई-मेल में स्पष्ट तौर पर कोर्ट के अंदर IED छिपाने और विस्फोट की धमकी दी गई थी। वहीं, एसपी कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे प्रथम दृष्टया यह धमकी फर्जी प्रतीत होती है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध सूचना की तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

तलाशी अभियान के बाद कोर्ट परिसर में सामान्य कार्य बहाल कर दिया गया है, हालांकि एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस अब ई-मेल के स्रोत और प्रेषक की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न राज्यों में अदालतों को इसी तरह की ई-मेल धमकियां मिलने की घटनाएं सामने आई हैं।