टैक्सी कार में हेरोइन सप्लाई करने जा रहे तस्कर पीछा कर पुलिस ने दबोचे
Drug Trafficking
मोहाली। Drug Trafficking: सीआईए स्टाफ ने 530 ग्राम हैरोईन समेत दो व्यक्तियों को गिरफतार किया है। सीआईए स्टाफ(CIA staff) के जांच अधिकारी हरभेज सिंह ने बताया कि उन्हें किसी मुखबर ने गुप्त सूचना दी थी कि चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक टैक्सी कार में हैरोईन की सप्लाई आ रही है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने क्रिश्चिन स्कूल के नजदीक नाका लगा कर चण्डीगढ़ की ओर से आने वाली टैक्सी नंबर की कारों की चैकिंग शुरू कर दी। चैकिंग के दौरान एक स्विफट डिजायरकार को रोक कर जब कार में बैठे चालक व उसके साथ बैठे उसके साथी की शक होने पर तलाशी ली गई तो एक युवक अमन सेठी उर्फ अमन निवासी मलोया से 260 ग्राम तथा दूसरे युवक हरीश निवासी बलटाना से 270 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर दोनो युवकों को गिरफतार करके खरड़सिटी पुलिस स्टेशन में नारकोटिकस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। दोनो आरोपियों को आज खरड़ अदालत में पेश किया गया जहां मान्नीय जज ने दोनो आरोपियों को दो दिन के लिये पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिये।
यह पढ़ें:
पंजाब में अकाली दल को बड़ा झटका; इन नेताओं ने BJP ज्वाइन की, पहले भी पार्टी के कई नेता हो चुके शामिल
आम आदमी पार्टी की सरकार में कोई भी ’ख़ास आदमी’ नहीं: अमन अरोड़ा
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                