PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO
PM Modi Says Wtite To Letter Ayushman Bharat Scheme Bageshwar Dham
PM Modi at Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनका स्वागत किया। इस कड़ी में पीएम मोदी ने बागेश्वर बालीजी की पूजा-अर्चना भी की और इसके बाद धाम में बनने जा रहे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। वहीं पीएम मोदी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ की और कहा कि, वह समाज और मानवीय हित के लिए काम कर रहे हैं।
जबकि इस बीच पीएम मोदी ने मुफ्त इलाज के लिए लागू आयुष्मान योजना को लेकर घूसखोरों को सीधी चेतावनी भी दे डाली। पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना कार्ड बनवाने के लिए पैसे मांगे जाने को लेकर कहा कि, अगर कोई पैसे मांगता है कि तो लोग सीधे उन्हें चिट्ठी लिखे दें। इसके बाद क्या करना है वह देख लेंगे। पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना कार्ड बनवाने के लिए कहीं भी कोई पैसा नहीं लग रहा है। जो भी आयुष्मान कार्ड के लिए मांगेगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दरअस पीएम मोदी ने लोगों से कहा, अब एक बात और आपको याद रखनी है, अब गरीब, अमीर या मध्यम वर्ग। कोई भी परिवार हो। परिवार में 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा सरकार आयुष्मान योजना के माध्यम से दे रही है। आयुष्मान योजना कार्ड ऑनलाइन बनवाए जा सकते हैं। इसके लिए कहीं किसी को कोई पैसा नहीं देना है और अगर कोई पैसे मांगता है तो फिर सीधे मुझे चिट्ठी लिखना। बाकी काम मैं कर लूंगा।
पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि, बेझिझक मुझे चिट्ठी लिख देना। वहीं पीएम मोदी ने मैं इन संत-महात्माओं से भी कहता हूं कि वे भी अपने लिए आयुष्मान योजना कार्ड बनवा लें। ताकि कभी जब बीमार पड़ें तो मुझे इस योजना के जरिये आपकी सेवा करने का मौका मिले। वैसे तो आपको बीमारी आने वाली नहीं है लेकिन अगर आ जाये तो।
वीडियो
PM मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की शादी की पर्ची निकाली
यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम पहुंचने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की मां को शॉल भेंट की। इसके साथ ही सबकी पर्ची खोलने वाले धीरेन्द्र शास्त्री की पर्ची भी निकाल दी। दरअसल, पीएम मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से कहा कि, आज वह उनकी पर्ची निकाल रहे हैं। पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की मां से कहा कि, आपके मन में इच्छा है कि, धीरेंद्र शास्त्री की शादी हो जाये।
धीरेंद्र शास्त्री की बारात में आऊंगा
वहीं पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से धीरेंद्र शास्त्री की बारात में आने का वादा भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि, धीरेंद्र शास्त्री ने उनसे अस्पताल के उदघाटन में आने को कहा है और साथ ही अपनी बारात में आने की बात कही है। आज मैं सार्वजनिक रूप से ये वादा करता हूं कि दोनों काम कर दूंगा। यानि पीएम मोदी ने कहा कि, वह बागेश्वर धाम में बनने जा रहे कैंसर हॉस्पिटल के उदघाटन के लिए भी पहुंचेंगे। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री शादी में भी आएंगे।
धीरेंद्र शास्त्री ने की PM मोदी की तारीफ

.jpg)