Players met the Governor

नैशनल टूर्नांमेंट फार दी बलाईन्ड प्रतियोगिता के खिलाडिय़ों ने राज्यपाल से की मुलाकात

Governor-Haryana-5-Jan

Players met the Governor

Players met the Governor : चंडीगढ़। आगामी 9 से 13 जनवरी को बेंगलुरू में आयोजित होने वाली नैशनल टूर्नांमेंट फार दी बलाईन्ड प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले क्रिकेट एसोसिएशन फार दी बलाईन्ड (Cricket Association for the Blind)  इन हरियाणा की खिलाडिय़ों ने वीरवार को  हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल नेे खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषण की।

एसोसियेशन के महासचिव व कोषाध्यक्ष भी रहे उपस्थित / The general secretary and treasurer of the association were also present

इस टीम में क्रिकेट ऐसोसिएशन फार दी बलाईन्ड (Cricket Association for the Blind) इन हरियाणा की सभी सदस्या गल्र्स खिलाड़ी शामिल थी। इस अवसर पर क्रिकेट ऐसोसिएशन फार दी बलाईन्ड इन हरियाणा की कोषाध्यक्षा श्रीमती सुषमा गुप्ता और महासचिव कृष्ण कुमार मलिक भी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने खिलाडिय़ों से पूरे हौंसले व विश्वास से खेलने को कहा / The governor asked the players to play with full enthusiasm and confidence

राज्यपाल (Governor) ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों से बातचीत की और कहा कि वे पूरे होसलें और विश्वास के साथ टूर्नांमेंट में भाग लें, जिससे निश्चत रूप से सफलता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी खिलाड़ी अपने खेल में निरंतरता बनाए रखे। एक दिन उनका वल्र्डकप जीतने का सपना भी पूरा होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विश्व बलाईन्ड प्रतियोगिता (world blind competition) में भारत की टीम ने वल्र्डकप जीता है। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लड़कियां भी क्रिकेट में और आगें बढ़ेंगी।

टूर्नांमेंट में 16 राज्यों की टीमें लेगीं भाग / Teams from 16 states will participate in the tournament

एसोसिएशन की कोषाध्यक्षा श्रीमती सुषमा गुप्ता (Treasurer Mrs. Sushma Gupta) ने बताया कि बेंगलुरू में होने वाले क्रिकेट टूर्नांमेंट में 16 राज्यों की टीम भाग लेगीं। हरियाणा की खिलाड़ी टीम में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और सभी खिलाडिय़ों का मनोबल ऊंचा है। निश्चत रूप से राज्यपाल के आशीर्वाद से सभी खिलाडिय़ों को उत्साह बड़ा है।

 

 

यह भी पढ़ें:..

बीते साल हरियाणा पुलिस के निशाने पर रहे कुख्यात अपराधी, देखें क्या हुई कार्रवाई

 

यह भी पढ़ें:..

2022 में हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने निशाने पर रहे वरिष्ठ भ्रष्ट अधिकारी