1000 रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं ये फोन, इस्तेमाल करने में जबरदस्त 

1000 रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं ये फोन, इस्तेमाल करने में जबरदस्त | 1000 का मोबाइल स्क्रीन टच 4g

1000 का मोबाइल स्क्रीन टच 4g

1000 रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं ये फोन, इस्तेमाल करने में जबरदस्त 

Technology World:

आज टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की करली है कि लोगो के लिए ज़िंदगी और आसान बन गयी है। लोग कही भी कितनी भी दूर क्यों न हो फ़ोन के साथ वह कभी एक-दूसरे से बात कर सकते है। अब मार्केट में फोन के ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं। तारो के फ़ोन से लेकर मोबाइल फ़ोन तक मार्केट में अवेलबल है। यही नहीं अब तो टच स्क्रीन वाले फ़ोन भी लोगो की पहली पसंद बन चुके है और ऐसे फ़ोन की कीमत भी ज्यादा होती है लेकिन हर किसी के लिए महंगे-महंगे फोन खरीदना संभव नहीं है। आम लोगो के लिए मार्केट में ऐसे फ़ोन मौजूद है जिनकी कीमत 1000 रुपए से भी कम है। आइए जानते है कौन से है ये फ़ोन। 

Angage A312 Lite फ़ोन की कीमत है इतनी 

अगर आप कम बजट में फोन खरीदना चाहते हैं तो एंगेज ए312 लाइट (Angage A312 Lite) एक बढ़िया ऑप्शन है। इस फोन की कीमत 699 रुपए है। वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको एमपी3 रिंगटोन और 4.5 सेमी की डिस्पले मिलेगी। यह ड्यूल सिम फोन है जिसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से मंगवा सकते हैं। 

Nokia 1110 फ़ोन लोगो की पहली पसंद 

नोकिया फ़ोन हमेशा से लोगो की पहली पसंद रहे है और इनमे फीचर्स भी कमाल के है। Nokia 1110 फोन की कीमत ज्यादा है पर शॉप विश पर यह फोन 852 रुपए का मिल रहा है। यह एक रिफर्बिश्ड फोन है जिसकी मेमोरी 4 एमबी है। शोप विश इस फोन पर 1 साल की गारंटी भी दे रहा है। 

I Kall K3310 फ़ोन की कीमत 

आई कॉल के 3310 फोन में ड्यूल सिम स्लॉट है जिसकी कीमत 739 रुपए है। इस फोन में कैमरा,1000 mAh बैटरी और 12 साल की वारंटी है। अगर आप फ्लिपकार्ट पर इस फोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको कुछ परसेंट ऑफ भी मिलेगा। 

Micromax X412 

अमेजन पर माइक्रोमैक्स X412 फोन सिर्फ 995 रुपए का मिल रहा है। इस फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फिचर के साथ 35 जीबी मेमोरी मिल रही है। 1000 रुपए से कम कीमत में मिलने वाले फोन की लिस्ट यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है। कम से कम खर्च में फोन खरीदने के लिए आप इन ऑफर को ट्राय कर सकते हैं। ऐसे ही किसी और ऑफर के बारे में जानने के लिए आप फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। 


यह पढ़ें: हिंसक मोबाइल गेम का बच्चों के दिमाग पर पड़ रहा बुरा असर, जानिए पैरेंट्स किस तरह से रहें अलर्ट