प्रदेश में आज से ‘निधि आपके द्वार, ईपीएफओ संपर्क अभियान के तहत लोगों को करेगा जागरूक

प्रदेश में आज से ‘निधि आपके द्वार, ईपीएफओ संपर्क अभियान के तहत लोगों को करेगा जागरूक

Nidhi Aapke Dwar

Nidhi Aapke Dwar

Nidhi Aapke Dwar: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय शिमला 27 फरवरी को हिमाचल के सभी जिलों में निधि आपके निकट जागरूकता एवं संपर्क अभियान का आयोजन करने जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को कवरेज का प्रमाणपत्र, दावे दाखिल करने के लिए आवश्यकताए, अंतरराष्ट्रीय श्रमिकों की मूल बातें क्या हैं और इसके लाभ के बारे में जानकारी देंगे। इस अभियान के तहत नियोक्ताओं और श्रमिकों की भविष्य निधि संबंधी शिकायतों/ मामलों का भी मौके पर ही निपटान किया जाएगा
बिलासपुर हिरदेव नेगी, एसीसी बरमाणा, सिरमौर मदन लाल मैसर्स मां सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट, गांव ओगली, ऊना रफीक मोहम्मद ल्यूमिनियस पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड यूनिट, गांव रामनगर डाकघर गगरेट तहसील अंब, सोलन प्रकाश नवानी मैसर्स केडीडीएल प्लॉट नंबर 3, सेक्टर-03, परवाणू, कांगड़ा शरणजीत कौर मेला राम सूद, रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा पालमपुर, हमीरपुर उमेश कुमार शमा जेपी पब्लिक स्कूल, समीरपुर, मंडी सुरिंदर नाथ वर्मा किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेरचौक, कुल्लू दीपक राज शर्मा एडी हाइड्रो पावर लिमिटेड, मनाली, लाहुल-स्पीति रमेश चंद्र एचपी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस केलांग, शिमला जानकी नंद कश्यप मेसर्स गैबल्स प्रोमोटर्स प्रा. लिमिटेड, प्रिस्टिन पीक्स, मोहुल जंगल नालदेहरा, स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर के पास, चंबा ब्रह्मदास किड्स कैंप पब्लिक स्कूल, चौरी चंबा, किन्नौर किशन चंद एसजेवीएन, सुंगरा, भाबानगर, किन्नौर, कभनिसं के समस्त हितधारक अपनी शिकायतों के निपटान और संगठन की विभिन्न पहलों से अवगत होने हेतु अपने निकटतम स्थान पर जा सकते हैं।