दलाईलामा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर नीरज कुमार के विरोध में उतरे लोग

दलाईलामा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर नीरज कुमार के विरोध में उतरे लोग

Protest against Neeraj Kumar

Protest against Neeraj Kumar

Protest against Neeraj Kumar: बौद्ध धर्मगुरु 14 वें दलाईलामा पर नीरज कुमार द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर तवांग से शुरू हुए विरोध के सुर अब तवांग से निकल कर पूरे अरुणाचल प्रदेश व आस पास राज्यों तक पँहुच चुके हैं तो वहीं ऑल तवांग जिला छात्र संघ (ATDSU ) ने बौद्ध तिब्बती योजना के निदेशक नीरज कुमार के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणियों और परमपावन दलाई लामा को बदनाम करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। संघ ने अरुणाचल प्रदेश सरकार से सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए नीरज कुमार की तवांग की निर्धारित यात्रा को रद्द करने की अपील की है। 

Protest against Neeraj Kumar

ऑल तवांग डिस्ट्रिक्ट स्टूडेंट्स यूनियन (ATDSU) के महासचिव त्सेरिंग ताशी ने भारत सरकार के बौद्ध मामलों के लिए जिम्मेदार नीरज कुमार के रवैये पर सवाल उठाया। ताशी ने कहा कि इस मामले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी उनकी मंशा पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं आपको बता दें कि  छात्र संघ ने भी कुमार के तवांग जाने पर आंदोलन शुरु करने की धमकी दी है और जनता से उनके बहिष्कार की अपील की है।

अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के अनुसार दलाई में लामा इस साल अक्टूबर में राज्य का दौरा कर सकते हैं। इससे पहले, सीएम खांडू ने परम पावन की यात्रा से पहले तवांग में तैयारियों की समीक्षा के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। यह दलाई लामा की राज्य की 8वीं यात्रा होगी।

यह पढ़ें:

AAP सांसद संजय सिंह अरेस्ट; ED ने छापेमारी के बाद घर से उठाया, मनीष सिसोदिया पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद

रसोई गैस सिलेंडर सस्ता; केंद्र सरकार ने इन्हें दी बड़ी राहत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे ऐलान VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी का भीषण एक्सिडेंट; फरारी-लेम्बोर्गिनी की टक्कर में हवा में उछला ट्रक, दिल दहलाने वाला वीडियो देखिए