Panchkula Car Loot Miscreants Photos Viral| पंचकूला में कार लूट के साथ युवती भी ले गए बदमाश, पुलिस ने फोटोज जारी कीं

पंचकूला पुलिस दे रही इनाम; इन बदमाशों की सूचना मांगी, फोटोज देख लीजिए, कार लूट के साथ युवती भी ले भागे थे

 Panchkula Car Loot Miscreants Photos Viral

Panchkula Car Loot Miscreants Photos Viral

Panchkula Car Loot Miscreants Photos Viral: पंचकूला कार लूट और एक युवती को जबरन साथ ले जाने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों की सीसीटवी फुटेज जारी की है। बदमाशों की यह फुटेज वारदात के ठीक पहले की बताई जा रही है। पंचकूला पुलिस ने बदमाशों की फुटेज जारी करते इनकी सूचना देने की अपील की है। पंचकूला पुलिस ने कहा कि, लोग इन दोनों बदमाशों को देखने पर इनकी सूचना फौरन पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा। पंचकूला पुलिस ने सूचना देने के लिए कुछ नंबर्स जारी किए हैं। जिन पर पुलिस को सूचित किया जा सकता है।

Panchkula Car Loot Miscreants Photos Viral
Panchkula Car Loot Miscreants Photos Viral

 

27 जून का है पूरा मामला

हाल ही में 27 जून को पंचकूला के सेक्टर-20 में दिनदहाड़े पब्लिक प्लेस में यह बड़ी वारदात हुई थी। यहां दो बदमाशों ने हथियारों की दम पर एक बैंक अधिकारी से एमजी हैक्टर कार की लूट की और इसके बाद फरार हो गए। बदमाश कार लूटने के साथ एक युवती को भी जबरन अपने साथ ले गए। दरअसल, बदमाशों ने जब वारदात को अंजाम दिया तो उस वक्त बैंक अधिकारी की मेड भी कार में सवार थी। जिसे बदमाश कार के साथ अपने साथ ले गए। फिलहाल, बदमाशों द्वारा लूटी गई कार पुलिस ने कैथल से बरामद कर ली है। साथ ही युवती (मेड) भी मिल गई है।

बदमाशों ने कैसे की वारदात? समझिए

बतादें कि, बैंक अधिकारी के साथ जिस समय यह लूट हुई। वह अपनी मेड के साथ गाड़ी में सेक्टर 20 की मार्केट में मौजूद था और बैंक एटीएम के काम से आया था। बैंक अधिकारी ने जैसे ही मार्केट की पार्किंग में गाड़ी रोकी और नीचे उतरने लगा तो इतने में ही बदमाश मौके पर आ गए और हथियार के बल पर बैंक अधिकारी को धक्का दे दिया और कार लूटकर फरार हो गए। कार में युवती (मेड) बैठी हुई थी। जो उतर नहीं पाई। बदमाश उसे अपने साथ ही ले गए।

पुलिस को दी सूचना

वारदात के बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो डायल 112 की टीम और सेक्टर 20 थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर अरुण बिश्नोई ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश की। बैंक अफसर की गाड़ी में जीपीएस लगा होने के कारण पुलिस ने गाड़ी को अंबाला रोड पर ट्रेस करते हुए अपहर्ताओं का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अंबाला पुलिस को भी अलर्ट कर दिया था। पुलिस को पीछे आता देख कर बदमाश युवती को बलदेव नगर कैंप के नजदीक फेंककर कैथल रोड से फरार हो गए थे। कुछ घंटों के बाद कैथल पुलिस ने गाड़ी को भी कैथल से लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया। लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए।


रिपोर्ट- आदित्य शर्मा

यह भी पढ़ें- महंगा हुआ LPG सिलेंडर; कीमत में इतने रुपए की बढ़ोतरी, जानिए अब कितनी ढीली होगी जेब?