Panchayat elections announced in Haryana soon

हरियाणा में पंचायत चुनाव का ऐलान जल्द, बीजेपी ने बुलाई बैठक

Haryana-Panchayat-Election

Panchayat elections announced in Haryana soon

Panchayat elections announced in Haryana soon : चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का ऐलान जल्द हो सकता है, इसी को लेकर सियासी गलियारों में माहौल गरमाने लगा है। संभावना जताई जा रही है कि 10 अक्टूबर के आसपास पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है। चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए भाजपा ने 30 सितंबर को एक अहम बैठक बुलाई है। इसमें सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ शामिल होंगे।

भाजपा ने की कमेटी गठित

चुनाव को लेकर भाजपा हरियाणा (Haryana) ने 9 मेंबरी कमेटी का गठन किया है। कमेटी का चेयरमैन शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया गया है। कमेटी चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर मंथन करेगी। साथ ही जिलेवार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी।

4 चरणों में हो सकते हैं चुनाव 

हरियाणा (Haryana) में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election)) 4 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंचायत समितियों के सदस्यों तथा जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव प्रथम एवं दूसरे चरण में होंगे। ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव तीसरे एवं चौथे चरण में होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार, मतदान पार्टी में 4 अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें एक पीठासीन अधिकारी तथा 3 मतदान अधिकारी होंगे, ताकि शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव करवाएं जा सकें। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिन्हें निष्पक्षता से मतदान करवाना होगा।

मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी

पंचायत चुनाव (Panchayat Election)) के दौरान अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने के आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करके उनकी सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जा रही है, ताकि मतदान केंद्रों पर हिंसा, लूट व बूथ कैपचरिंग आदि की घटनाएं न हों।

मतदान केंद्रों की स्थापना करने से पहले उनकी पहचान भी की जाएगी, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वे मतदान केंद्र मतगणना के लिए उचित हैं या नहीं। मतगणना के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी, जहां जरूरी होगा उन मतदान केंद्रों में बैरिकेड भी लगाएं जाएंगे।