अनुसूचित जाति के किसानों को मिलेंगे अनुदान पर ट्रैक्टर, आवेदन करने की अंतिम तिथि ये हुई तय
- By Gaurav --
- Monday, 29 Dec, 2025
Scheduled Caste farmers will get tractors on subsidy
फतेहाबाद जिला में अनुसूचित जाति के किसानों को वर्ष 2025-26 के दौरान एसबी 89 स्कीम के तहत (45 एचपी या उससे ऊपर) अधिकतम 3 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित जाति के किसान जिसके नाम या परिवार पहचान पत्र में किसी सदस्य के नाम कृषि भूमि है, जो मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत है तथा पिछले 5 वर्षों में ट्रैक्टर पर अनुदान ना लिया हो।
ऐसे पात्र किसान 15 जनवरी, 2025 तक विभागीय पोर्टल https://agriharyana.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं। डीसी डॉ. विवेक भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करते समय अनुसूचित जाति के किसानों को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), बैंक विवरण, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कृषि भूमि के स्वामित्व का प्रमाण पत्र/पटवारी रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। लक्ष्य से ज्यादा आवेदन होने पर लाभार्थी का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी (डीएलईसी) द्वारा ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा।