'पानी रोका तो हम सांस रोक देंगे'; पाकिस्तानी सेना ने भारत को दी गीदड़भभकी, 'ऑपरेशन सिंदूर' में पिटाई के बाद भी दिमाग ठिकाने नहीं

Pakistani Army Threats India on Indus Water Treaty Video News
Pakistani Army Threats India: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में पिटाई के बाद भी पाकिस्तान का दिमाग ठिकाने नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना और शहबाज सरकार की हवाबाजी और भारत को गीदड़भभकी देने का सिलसिला जारी है। लेकिन पाकिस्तान कितनी भी मनचाही स्क्रिप्ट क्यों न दुनिया को सुना दे. मगर पाकिस्तान का हश्र और उसका अंदरूनी खौफ पूरी दुनिया को पता है। वहीं अब पाकिस्तानी सेना ने भारत को 'सांस रोकने' की गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तान के DG ISPR द्वारा ये गीदड़भभकी दी गई है।
सिंधु का पानी रोका तो हम सांस रोक देंगे
दरअसल, 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना के हाथों अपनी बुरी हार से पाकिस्तानी सेना तिलमिलाई हुई है। यही वजह है कि, अब पाकिस्तानी सेना सीधे आतंकियों की जुबान बोलने पर उतारू हो गई है। पाकिस्तानी सेना के DG ISPR लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि, 'अगर भारत सिंधु का पानी रोकेगा, तो हम उसकी सांस रोक देंगे।' यानि पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर का कहना है कि, भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के जवाब में पाकिस्तानी सेना भारतीयों को मार डालेगी। भारत के ख़िलाफ़ ख़तरनाक मंसूबों वाला ये बयान दिया गया है।
वीडियो
हाफिज सईद ने यही कहा था
ये तो पता ही है कि, पाकिस्तानी सेना सालों से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों को पाल-पोस रही है और उन्हें पनाह दे रही है। लेकिन पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने अब सीधे आतंकी सरगना हाफिज सईद की ज़ुबान बोली है। बता दें कि यह वही बयान है, जो कुछ समय पहले मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद दे चुका है। हाफिज सईद ने ऐलान करते हुए कहा कि, अगर भारत पाकिस्तान का पानी रोकेगा तो हम भारत की सांस रोक देंगे और दरियाओं में उसका खून बहेगा।
वीडियो
सिंधु जल समझौता रोकने से पाकिस्तान में हड़कंप
गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद अगले ही दिन भारत सरकार ने एक बड़े कदम के साथ सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) रोक दिया था। भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की ओर बहने वाली नदियां सूखती जा रही हैं। पानी की कमी से होने वाली किल्लत के डर से पाकिस्तानी सेना और सियासतदानों में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन पीएम मोदी ने साफ ऐलान कर दिया है कि भारत के हक का पानी अब पाकिस्तान में नहीं बहेगा और दुनिया की कोई भी ताकत भारत के इस संकल्प को डिगा नहीं सकती।
पहलगाम आतंकी हमले का जवाब- 'ऑपरेशन सिंदूर'
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों को खत्म करना था। जहां इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में तबाही का मंजर बिखेर दिया। हमारी सेना जहां आतंकियों पर कहर बनकर टूटी तो वहीं आतंक के बचाव में आई पाकिस्तानी सेना को भी खूब धोया। पाक सेना की चौकियों और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। स्थिति यह रही कि भारत की 4 दिन की मार में पाकिस्तान सीजफायर का राग अलापने लगा और 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर आगे आकर बातचीत की।
'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। वहीं साथ ही हाई वैल्यू टारगेट को न्यूट्रलाइज कर तीन बड़े आतंकियों को भी खत्म किया गया। जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे बड़े लक्ष्य शामिल थे, जो IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट के साजिश कर्ता थे। इसके अलावा भारतीय सेना ने सटीक हमले में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने तबाह किए। पाकिस्तानी के कई एयरबेसों और एयर डिफेंस सिस्टम को हम निशाना बनाने में सफल रहे।