Pakistan Army Headquarter: पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया

पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया

Pakistan Mulls To Move Army Headquarter (GHQ) To safe Location

Pakistan Mulls To Move Army Headquarter (GHQ) To safe Location

Pakistan Army Headquarter: 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को गहरा सदमा लग गया है। उसके अंदर एक डर सा बैठ गया है। तभी तो अब पाकिस्तान अपने 'सेना मुख्यालय' (जनरल हेडक्वार्टर) को रावलपिंडी से हटा रहा है। तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के हमले के बाद पाकिस्तान अपने 'सेना मुख्यालय' को सुरक्षित स्थान पर ले जाने पर विचार कर रहा है। इस समय पाकिस्तान का 'सेना मुख्यालय' (जनरल हेडक्वार्टर) रावलपिंडी के चकलाला में स्थित है।

रावलपिंडी से इस्लामाबाद स्थानांतरित करने पर विचार

बताया जा रहा है कि, पाकिस्तानी 'सेना मुख्यालय' (जनरल हेडक्वार्टर) को रावलपिंडी से इस्लामाबाद स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है। 'सेना मुख्यालय' को इधर से उधर शिफ्ट करने के साथ ही सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर आवास को भी तदनुसार स्थानांतरित किया जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान को यहां भारत के हमले का डर है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान को पता लग गया है कि भारत किस रेंज तक उसे अपना निशाना बना सकता है। ऐसे में पाकिस्तानी 'सेना मुख्यालय' को सुरक्षित करने के हलचल मची हुई है।

यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया

दरअसल, 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत तक जबरदस्त मार की। ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक से कई ठिकानों को सटीक निशाना बनाया गया। इस बीच भारत ने रावलपिंडी तक घुसकर तबाही मचा दी। यहां चकलाला में नूर खान एयरबेस पर भारतीय मिसाइल से सटीक हमला किया गया। जिससे पाकिस्तान के इस अहम एयरबेस को बड़ा नुकसान पहुंचा। भारत के हमले के रावलपिंडी तक पहुंचने से ही पाकिस्तान की हालत पतली हुई पड़ी है।

यह वीडियो

पाकिस्तान में तबाही का मंजर बिखरा

भारत ने 6-7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में तबाही का मंजर बिखेर दिया. हमारी सेना जहां आतंकियों पर कहर बनकर टूटी तो वहीं आतंक के बचाव में आई पाकिस्तानी सेना को भी खूब धोया। पाक सेना की चौकियों और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। स्थिति यह रही कि भारत की 4 दिन की मार में पाकिस्तान सीजफायर का राग अलापने लगा और 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर आगे आकर बातचीत की।

100 से ज्यादा आतंकी मारे, 40 पाक सैनिक ढेर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। वहीं सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तानी सेना के 40 सैनिक मारे गए और उसके लड़ाकू विमानों को भी नुकसान पहुंचा। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के उन ठिकानों को तस्वीरें भी दिखाई थीं। जो टारगेट करके ध्वस्त कर दिए गए। वायुसेना ने भारतीय हवाई हमलों की बाकायदा सैटेलाइट तस्वीरें जारी की थीं।

पाकिस्तान की अब नई हवाबाजी; पाक सेना का बयान- हमने दिल्ली तक ड्रोन भेजे, भारत के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर डाला, VIDEO