पाहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलैमान शाह एनकाउंटर में ढेर, कश्मीर में बड़ी कामयाबी

पाहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलैमान शाह एनकाउंटर में ढेर, कश्मीर में बड़ी कामयाबी

pahalgam attack

 

operation mahadev: कश्मीर घाटी से एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों ने एक सफल ऑपरेशन में उन आतंकियों को निशाना बनाया है, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पाहलगाम में हुए हमले की साजिश रची थी। इस ऑपरेशन में मुख्‍य मास्टरमाइंड सुलैमान शाह को मार गिराया गया है।

क्या था पाहलगाम हमला?

पिछले हफ्ते कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पाहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे और तीन घायल हुए थे। हमला बेहद सुनियोजित तरीके से किया गया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान रह गई थीं। जांच के दौरान पता चला कि इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा खूंखार आतंकी सुलैमान शाह था, जो लंबे समय से घाटी में सक्रिय था।

सुरक्षाबलों को कैसे मिली जानकारी?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सुलैमान शाह अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद सेना, CRPF और पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया। बुधवार देर रात शुरू हुए इस ऑपरेशन में भीषण मुठभेड़ हुई, जो कई घंटों तक चली।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, जिनमें एक की पहचान सुलैमान शाह के रूप में हुई। एनकाउंटर में किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ, जो ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

कौन था सुलैमान शाह?

सुलैमान शाह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा A++ कैटेगरी का आतंकी था। वह पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर वापस कश्मीर लौटा था और घाटी में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका था। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, वह बीते एक साल में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था, जिनमें सुरक्षाबलों पर हमले, स्थानीय नागरिकों की हत्या और घुसपैठ कराने की साजिशें शामिल थीं।जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सुलैमान शाह लंबे समय से हमारी रेडार पर था। पाहलगाम हमले के बाद उसे पकड़ना हमारी प्राथमिकता थी। इस ऑपरेशन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम आतंक को उसकी जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”