OYO founder Ritesh Agarwal father dies falling from 20th floor of Gurgaon apartment

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का हुआ निधन, बिल्डिंग से गिरने से गई जान

OYO founder Ritesh Agarwal father dies falling from 20th floor of Gurgaon apartment

OYO founder Ritesh Agarwal father dies falling from 20th floor of Gurgaon apartment

Ramesh Agarwal Dies: गुरुग्राम में OYO रूम के फाउंडर रितेश के पिता रमेश की गुरुग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।  पुलिस को जानकारी मिली थी कि DLF की 20वीं मंजिल से एक व्यक्ति के गिरने से मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रमेश अग्रवाल 20वीं मंजिल से गिरे हैं। 

SHO की टीम ने घटना स्थल का किया दौरा 
पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल लाया गया है और SHO की टीम घटना स्थल का दौरा किया। घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान, गिरने वाले व्यक्ति की पहचान रमेश प्रसाद अग्रवाल के रूप में हुई। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। रमेश अग्रवाल कुछ दिन पहले ही बेटे की गीतांशा सूद के साथ शादी में देखा गया था। इस जोड़े ने 7 मार्च को दिल्ली के 5 सितारा ताज पैलेस होटल में एक हाई-प्रोफाइल शादी का रिसेप्शन दिया था। 

Tragedy for Oyo founder Ritesh Agarwal as father dies after falling from  20th floor of Gurgaon apartment

तीन दिन पहले ही थी बेटे की शादी 
खबरों की जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले ही उनके बेटे रितेश अग्रवाल की शादी हुई थी। इस शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़ी जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने ने बेटे रितेश की शादी के लिए दिल्ली के 5 सितारा ताज पैलेस होटल में रिसेप्शन रखवाया था। OYO फाउंडर ने पिता की मौत के बाद अपने बयान में कहा कि "मैं और मेरा परिवार बड़े दुख के साथ बताना चाहता है कि मेरे जीवन के मार्गदर्शक रहे मेरे पिता का आज निधन हो गया है।"

OYO Founder Ritesh Agarwal Gets Married With Geetansha Sood In Delhi, PICS  Go Viral | News | Zee News

ऐसे हुई थी OYO Rooms की शुरूआत
साल 2013 में OYO रुम की शुरुआत हुई थी. इतना ही नहीं रितेश अग्रवाल सबसे कम उम्र में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं। साल 2012 में आंखों में सपने लेकर ओडिशा से दिल्ली आए रितेश अग्रवाल उन दिनों सड़कों पर घूम-घूम कर सिम कार्ड बेचने का काम करते थे। जब रितेश दिल्ली आए तो उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपये ही थे। मगर बिजनेस का भूत सिर पर पहले से ही सवार था, इसलिए दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी उनके ये सपना नहीं टूटा और आखिरकार रितेश अग्रवाल का ये सपना पूरा हो गया। सड़कों पर सिम कार्ड बेचने वाला लड़का आज दुनिया के सबसे यंग बिलेनियर की लिस्ट में शामिल है।  दुनिया के 80 देशों के 800 शहरों में रितेश का करोबार फैला हुआ है। साल 2013 में रितेश को थिएल फेलोशिप के लिए चुना गया, जिससे उन्हें करीब 75 लाख रुपये मिले। उन्होंने इन्हीं पैसों से OYO रूम्स की शुरूआत की। इससे पहले उन्होंने अपनी कंपनी का नाम OREVAL Stays रखा था। इस प्लेटफॉर्म की मदद से वो किफायती दरों पर, आसानी से होटल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाते थे।