सांसद के बयान पर पुर्व महापौर कमलेश बनारसी दास का विरोध
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

सांसद के बयान पर पुर्व महापौर कमलेश बनारसी दास का विरोध

Kamlesh Banarsi Das

Kamlesh Banarsi Das

Kamlesh Banarsi Das: सांसद किरण खेर जी ओ का यह बयान की दीप काम्प्लेक्स(Deep Complex) में मैंने एक सड़क बनवाई है वहाँ  लोग अगर मुझे वोट न दें तो लानत है और उनको जाकर छितरं मारना चाहिए यह कहना बहुत ही निम्न स्तर का है इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम(the less the condemnation) है चंडीगढ़ एक पढ़ा लिखा शहर है यहाँ की जानता ने आपको मुफ़्त में वोट दी है और वोट तो हातजोड़ कर माँगते थे अब mp बनने का अहंकार है कि वोट दो नहीं तो छितरं यह असहनीय है आप वोटर का अपमान किया है आपको माफ़ी मांगनी होगी अब वोटर आपको माफ़ नहीं करेगा पवन बंसल जी ने दीप काम्प्लेक्स को बचाया चण्डीगढ़ कांग्रेस की देन स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू जी ने तो चंडीगढ़ बसाया इस देश को आज़ाद करवाया और  सविधान दिया जिसकी वजह से आप एमपी हो पर कभी यह नहीं कहा जो आपने कहा 
जानता के नुमाइंदों और जिमम्मेदार आदमी को इस तरह का शब्द बोलना चाहिए था हद है आपके साथ में कमिशनर ,मेयर भी बैठे है छितरं मारने की बात पर  मेयर बैठकें वहाँ तालियाँ बजा रहे हैं तो यह और भी एक शर्म की बात है कैसे कोई इतने घटिया बात बोल दें और वहाँ पर तालियां बजाएं 
मैं कमलेश बनारसी दास पुर्व महापौर इस घटना की बहुत कड़े शब्दों में निंदा करती हूँ और जानता का यह कहना है कि आप चण्डीगढ़ ख़ुद आय थे की मुझको की सेवा का मोका दो लोगो ने मोका एक बार नहीं दो बार दिया और अब आप उनका अपमान कर रही हो सेवा आप से नहीं हो रही है तो आप इस्तीफ़ा दें और जाए क्योंकि आपकी गलती माफ़ी लायक नहीं है हम चंडीगढ़ की जानता का अपमान सहन नहीं करेंगे
कमलेश बनारसी दास पुर्व महापौर चंडीगढ़

यह पढ़ें:

स्केचर्स कम्यूनिटी गोल चैलेंज नेक कार्य के समर्थन के उद्देश्य से चंडीगढ़ पहुँचा

चंडीगढ़ में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई; सुबह साढ़े 3 बजे पुलिस का एक्शन, इनफॉर्मर बोला- वो कार से व्हिस्की की पेटियां लेकर निकल रहा है

Chandigarh: सलाहकार धर्मपाल को सौंपी जा सकती है ये जिम्मेदारी!