One IAS and two HCS transferred
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

एक आईएएस और दो एचसीएस का तबादला, मुख्य सचिव को मिले दो ओएसडी  

One IAS and two HCS transferred

One IAS and two HCS transferred

One IAS and two HCS transferred- चंडीगढ़। चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रदेश सरकार ने एक आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि दो एचसीएस के भी कामकाज में बदलाव किया गया है।

फरीदाबाद मेट्रोपोलिटिन डिवेल्पमेंअ आथोरिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके साथ ही गृह विभाग में संयुक्त सचिव और वित्त विभाग में सह सचिव एचसीएस राधिका सिंह सिंह अब  मुख्य सचिव की ओएसडी-1 का कामकाज देखेंगी, वहीं उन्हें गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओएसडी नियुक्त किया गया है, जोकि उनके पास अतिरिक्त प्रभार होगा।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में उप सचिव और हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनात एचसीएस शिवजीत भारती को मुख्य सचिव की ओएसडी-2 लगाया गया है। इसके साथ ही उनके पास गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओएसडी का भी प्रभार रहेगा और एचसीएस भारती राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में सचिव के तौर भी कार्यरत रहेंगी।