ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, VIDEO; पटरी से उतरकर पलटे डिब्बे, यहां 2 जून की शाम 3 ट्रेनें हुईं थीं हादसे का शिकार
Odisha Another Train Accident in Bargarh
Odisha Another Train Accident: ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। अब बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मालगाड़ी के पांच से छह डिब्बे पतरे से उतर गए और पलट गए। हालांकि, गनीमत रही है कि, हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसे के बाद पटरी पर पलटे डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि, मालगाड़ी चूना पत्थर लेकर जा रही थी। डिब्बों के पटलने के साथ चूना पत्थर भी बिखर गया है।
रेलवे का बयान- हमारा कोई लेना-देना नहीं
इधर, ओडिशा में इस दूसरे ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने तत्काल अपनी तरफ से एक बयान जारी किया है। रेलवे का कहना है कि, इस हादसे में हमारा कोई लेना-देना नहीं है। रेलवे ने जानकारी दी कि, जो मालगाड़ी पलटी है वह एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित की जा रही थी और उसके निजी ट्रैक पर थी। यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी द्वारा ही रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।
ओडिशा में 2 जून की शाम काल बन गई
आपको ध्यान रहे कि, हाल ही में 2 जून की शाम ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के नजदीक तीन ट्रेनों के साथ बेहद भयानक हादसा हुआ था। यहां 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी से भीषण टक्कर हुई थी। जिसके बाद एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए और दूसरे ट्रैक पर जा पहुंचे। जिससे उस ट्रैक पर आ रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी हादसाग्रस्त हो गई। इस हादसे में करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1000 के करीब लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।