पंजाब में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; जालंधर में छुट्टी कर घर भेजे गए बच्चे, पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर
Punjab Jalandhar Schools Bomb Threat Police Bomb Squad Team on The Spot
Jalandhar Schools Bomb Threat: पंजाब में अमृतसर के बाद अब जालंधर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। स्कूलों को आनन-फानन में खाली कराया जा रहा है। कुछ स्कूलों में छुट्टी कर बच्चे घर भी भेज दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद स्कूलों ने फौरन इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जालंधर पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और आगे की कार्रवाई की.
स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा
धमकी के बाद जालंधर पुलिस, बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर है और स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही है। तलाशी में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है। छानबीन में अभी तक कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। लेकिन धमकी को देखते हुए जालंधर पुलिस कोई कोताही नहीं बरत रही और जांच में लगी हुई है। यह भी माना जा रहा है कि यह धमकी किसी की जानबूझकर की गई शरारत भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस की हर एंगल से जांच जारी है। स्कूल के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। लोगों को दूरी बनाए रखने को कहा गया है।
12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को मिली धमकी
ज्ञात रहे कि इससे पहले हाल ही में 12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद सभी स्कूलों में छुट्टी कर बच्चे घर भेज दिए गए थे। वहीं अमृतसर पुलिस, बम स्क्वायड की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। मालूम रहे कि पंजाब का अमृतसर पाकिस्तान के साथ लगा एक सीमावर्ती इलाका है और इस लिहाज से यहां की सुरक्षा बेहद संवेदनशील हो जाती है। यहां लगातार पाकिस्तानी साजिश का खतरा मंडराता रहता है। इसीलिए इस धमकी को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग थी।
बढ़ रहा है धमकियों का सिलसिला
बता दें कि इससे पहले भी बीते कुछ महीनों के अंदर दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी दी जा चुकी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। वहीं दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की थी लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया मतलब हर बार पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूलों की तलाशी लेती है और बाद में धमकी अफवाह घोषित होती है।