फरीदाबाद में घने कोहरे से हादसा, दो की मौत: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार कार
- By Gaurav --
- Monday, 15 Dec, 2025
Dense fog causes accident in Faridabad, two dead:
Dense fog causes accident in Faridabad, two dead: फरीदाबाद में आज सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे से उतरते समय एक तेज रफ्तार फोर्ड एंडेवर कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर रह गई थी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से मथुरा रोड पर उतरने वाले रास्ते पर एक बड़ा कंटेनर खराब होने के कारण खड़ा था। फोर्ड एंडेवर कार की गति काफी तेज थी और घने कोहरे के कारण ड्राइवर सड़क पर खड़े कंटेनर को देख नहीं पाया, जिससे कार पीछे से उसमें जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा कंटेनर के पिछले हिस्से में बुरी तरह घुस गया। कार के एयरबैग खुल गए थे, लेकिन इसके बावजूद उसमें सवार दोनों व्यक्तियों की जान नहीं बचाई जा सकी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतकों में से एक की पहचान जयपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सीकरी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।