अब चार सेक्टरों की सड़कें टेकओकर करेगा ‌नगर निगम
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

अब चार सेक्टरों की सड़कें टेकओकर करेगा ‌नगर निगम

अब चार सेक्टरों की सड़कें टेकओकर करेगा ‌नगर निगम

अब चार सेक्टरों की सड़कें टेकओकर करेगा ‌नगर निगम

नगर निगम ने प्रस्ताव किया तैयार, 18 को होने वाली मीटिंग में लगेगी मोहर

मोहाली। नगर निगम ने गमाडा के चार सेक्टरों की सर्विस, स्लिप व अंदरूनी सड़कें अब अपने अधीन लेने की तैयारी की है। सोमवार को होने वाली नगर निगम के हाउस की मीटिंग में इस संबंधी एजेंडा लाया जा रहा है। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू का कहना है कि उनकी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उम्मीद है कि निकाय विभाग में प्रोजेक्ट को जल्दी ही मंजूरी मिल जाएगी। सेक्टर-48, 65, 68 और 70 पहले ही गमाडा की तरफ से नगर निगम को सौंपे जा चुके हैं। लेकिन उक्त एरिया की कई सड़कों का काम पूरा नहीं हो पाया ‌था। जिसकी वजह से नगर निगम ने इन सड़कों को टेकओवर नहीं किया था। लेकिन अब सड़कों का काम पूरा हो चुका है। इस संंबंधी गमाडा की तरफ से नगर निगम को जानकारी दी गई। जिसके बाद नगर निगम ने अब उक्त सेक्टरों की सड़कों को टेक ओवर करने की तैयारी की है। इसके लिए बकायदा हाउस की मीटिंग में प्रस्ताव लाया जा रहा है। नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग ने इस संबंधी सारी औपचारिकताएं पूरी कर लीं है। हाउस की मीटिंग में एजेंडा पास होने के बाद इस प्रस्ताव को स्थानीय निकाय विभाग को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने क बाद इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। हालांकि नगर निगम की तरफ से अपने सालान बजट में पहली बार सडकों के काम पर अधिक बजट रखा है। ताकि बाद में सड़कों आदि के निर्माण पर किसी भी प्रकार की दिक्त न आए। क्योंकि राज्य की सत्ता में काबिज नई सरकार का पूरा फोकस भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में ही है।