हंसते-खेलते एक और मौत; क्रिकेट पिच पर रन लेते हुए गिरा युवा खिलाड़ी, अचानक हार्ट अटैक आने से खत्म हो गई जिंदगी, VIDEO देखिए
 
                        Noida Cricketer Heart Attack Death Video Viral News
Noida Cricketer Heart Attack: मौत आपको कब गपच ले, कुछ पता नहीं। लेकिन जिस तरह से इन दिनों लोग (खासकर युवा) हंसते-खेलते मर जा रहे हैं वो स्थिति बेहद चिंताजनक है। दरअसल, अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में क्रिकेट खेल रहे एक युवा खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई। खिलाड़ी रन लेने के लिए दौड़ा था कि इसी दौरान उसे हार्ट अटैक (Cricketer Heart Attack Death) आ गया और इसके बाद वह पिच पर ही गिरा पड़ा और फिर उठा ही नहीं। आसपास मौजूद सहयोगी खिलाड़ी उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर भी गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त मृतक खिलाड़ी की पहचान 36 साल के इंजीनियर विकास नेगी के रूप में हुई है। विकास नेगी की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग सन्न हैं।
नोएडा के सेक्टर-135 की घटना
जानकारी के अनुसार, इंजीनियर विकास नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे और फिलहाल दिल्ली के रोहिणी में रह रहे थे। जबकि वह नोएडा की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करते थे। विकास नेगी की मौत 6 जनवरी को हुई। वह नोएडा के सेक्टर-135 स्थित ग्राउंड में क्रिकेट खेलने पहुंचे हुए थे। विकास को क्रिकेट खेलने का काफी शौक था और वह एक इंजीनियर होने के साथ-साथ क्रिकेट के एक खिलाड़ी भी थे।
घटना के दौरान का विकास का जो वीडियो सामने आया है। उसमें दिखता है कि वह बैटिंग मोड में अपोजिट साइड पर हैं, उनकी टीम का एक खिलाड़ी बैटिंग कर रहा है। जहां इसी बीच वह गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद को हिट करता है। जिसके बाद विकास रन लेने के लिए भागते हैं, मगर उनके आधी पिच तक पहुंचते-पहुंचते गेंद बाउंड्री के पार चली जाती है यानि चौका लग जाता है। जिसके चलते विकास आधी पिच से वापस नॉन स्ट्राइक एंड पर लौटने लगते हैं लेकिन इसी दौरान बीच रास्ते उन्हें मौत घेर लेती है और उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ जाता है। जिसके बाद विकास पिच पर बेसुध होकर गिर जाते हैं।
वहीं विकास के गिरते ही आसपास खिलाड़ियों में हड़कंप मच जाता है। विकास को गिरा देख साथी खिलाड़ी फौरन दौड़कर उनके पास पहुँचते हैं और विकास को होश में लाने की कोशिश करते हुए नजदीकी अस्पताल में ले जाते हैं। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को स्थानीय पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है और आगे की बनती कार्रवाई की है। मालूम रहे कि, इससे पहले नोएडा में बैट्मिंटन खेलते हुए एक बैट्समैन की भी हार्ट अटैक से जान जा चुकी है।
विकास की मौत का वीडियो देखिए
बढ़ते जा रहे हार्ट अटैक के मामले
इन दिनों हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन मामलों में देखने को मिलता है कि, हंसते-खेलते लोग पल भर में जिंदगी से जुदा हो जा रहे हैं। किसी को खाते-पीते अचानक हार्ट अटैक आ गया तो कोई अखबार पढ़ते, सैर करते और उठते-बैठते हार्ट अटैक से मर गया। ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें लोग और नौजवान चलते-फिरते, नाचते, दवाई लेते और जिम में एक्सरसाइज करते हुए सेकेंडों में मौत के शिकार हो गए हैं।
हार्ट अटैक आने की स्थिति में क्या करें?
ये स्थिति हम में से किसी के साथ भी घटित हो सकती है। इसलिए अगर आपके सामने ऐसी कोई भी स्थिति आती है तो सबसे पहले मरीज़ को फ़र्श पर लेटा कर उसका पल्स और धड़कन देखने की कोशिश करें। किसी एक व्यक्ति को फ़ौरन एंबुलेंस को कॉल करने को कहें। अगर नज़दीकी अस्पताल का नंबर है तो उसपर कॉल करें। अगर पल्स नहीं मिल रहा तो तुरंत CPR शुरू करें। मरीज़ के आसपास भीड़ ना लगाएँ और CPR तब तक देते रहें जब तक मदद ना आ जाये या मरीज़ का पल्स ना मिलने लगे।
CPR देने की विधि अगर आपको मालूम नहीं है तो आप यहां जान लीजिये। आप मरीज के कन्धों के पास घुटनों के बल बैठ जाएं। इसके बाद अपनी एक हाथ की हथेली को मरीज की छाती के बीच में रखें. दूसरे हाथ की हथेली को पहले हाथ की हथेली के ऊपर रखें। अपनी कोहनी को सीधा रखें और कन्धों को मरीज के छाती के ऊपर सीधाई में रखें. अपने ऊपर के शरीर के वजन का इस्तेमाल करते हुए मरीज की छाती को कम से कम 2 इंच (5 सेंटीमीटर) और ज़्यादा से ज़्यादा 2.5 इंच (6 सेंटीमीटर) तक दबाएं और छोड़ें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। अगर आपको फिर भी सीपीआर देना नहीं आ रहा है, तो व्यक्ति के हिलने डुलने तक या मदद आने तक उसकी छाती दबाते रहें।
हार्ट अटैक की अन्य खबरें
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                