No entry for old diesel vehicles from Haryana in Delhiछ हरियाणा के पुराने डीजल वाहनों की दिल्ली में नो एंट्री, आज से BS-VI से नीचे व्हीकल नहीं चलेंगे

हरियाणा के पुराने डीजल वाहनों की दिल्ली में नो एंट्री, आज से BS-VI से नीचे व्हीकल नहीं चलेंगे

undefined

No entry for old diesel vehicles from Haryana in Delhi

No entry for old diesel vehicles from Haryana in Delhi: बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली-NCR में आज से BS-III और BS-IV डीजल वाहनों पर रोक है। सिर्फ BS-VI, CNG, LNG, इलेक्ट्रिक व्हीकलों को ही दिल्ली में एंट्री मिल पाएगी। दिल्ली पुलिस और टांसपोर्ट डिपार्टमेंट की संयुक्त टीमें दिल्ली से सटे बॉर्डर पर निगरानी करेंगी।

हरियाणा की तरफ से आने वाले पुराने वाहनों को बॉर्डर से ही लौटा दिया जाएगा। सिर्फ जरूरी सामान लाने-ले जाने वाले गैर BS-VI वाहनों को जाने की परमिशन मिलेगी। इन वाहनों को यह छूट 31 अक्टूबर 2026 तक दी गई है। हरियाणा में BS-6 से कम के मानकों वाले वाहनों की NCR में रोक को लेकर एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया। जिसमें लिखा है- सभी स्टेक होल्डर्स, व्हीकल मालिक, जिसमें लिखा है- सभी स्टेक होल्डर्स, व्हीकल मालिक, ट्रांसपोर्टर ऑपरेटर, लॉजिस्टिक एजेंसी व इन्फोर्समेंट अथॉरिटीज को सलाह दी जाती है कि ऊपर दिए गए निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित करें।

NCR में पड़ने वाले 14 जिलों में इन आदेशों को कैसे लागू करवाया जाना है, वाहनों पर रोक के क्या इंतजाम किए गए हैं, इसे लेकर सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।