एडीजीपी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में नए सुराग मिले
IPS Puran Suicide Case
सीएफएसएल टीम को घर से मिला दूसरा ‘विल’ और फाइनल नोट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
चंडीगढ़: IPS Puran Suicide Case: हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में जांच के दौरान कई नए अहम सुराग सामने आए हैं। पुलिस टीम ने मृतक के आवास पर लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया है। इसके साथ ही पोस्टमॉर्टम के लिए डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज चंडीगढ़ को फॉरेंसिक विशेषज्ञ सहित मेडिकल बोर्ड गठित करने का अनुरोध भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को सीएफएसएल सेक्टर-36 की टीम ने उस घर के उन कमरों की तलाशी ली जो मंगलवार को सील किए गए थे और जहां पहले पहुंचना संभव नहीं था। तलाशी के दौरान टीम को एक और ‘विल’ (वसीयतनामा) की कॉपी और एक फाइनल नोट बरामद हुआ है। इसके अलावा कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी कब्जे में लिए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
इस बीच, मृतक की पत्नी और आईएएस अफसर अमनीत पी. कुमार ने थाना-11 पुलिस को एक शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया उनकी बड़ी बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद की जाएगी। जांच टीम सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।