नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में जीता गोल्ड मेडल, इतने मीटर दूरी तक फेंका भाला
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में जीता गोल्ड मेडल, इतने मीटर दूरी तक फेंका भाला

Neeraj Chopra Won Gold Medal

Neeraj Chopra Won Gold Medal

Neeraj Chopra Won Gold Medal: भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में शामिल हैं. चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में आयोजित प्रतिष्ठित "गोल्डन स्पाइक मीट" में नीरज ने 85.29 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह इस इवेंट की इकलौती 85 मीटर से ऊपर की थ्रो रही. इस जीत के साथ नीरज का अंतरराष्ट्रीय फॉर्म और भी मजबूत हुआ है.

ऐसे आया गोल्डन मेडल

नीरज की शुरुआत भले ही पहले थ्रो में फाउल के साथ हुई हो, लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में 83.45 मीटर की बेहतरीन थ्रो फेंकी. तीसरे प्रयास में उन्होंने पूरी ताकत लगाते हुए 85.29 मीटर का लंबा भाला फेंका और पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया. इस बाद आखिरी थ्रो उन्होंने जानबूझकर फाउल करके फेंका, क्योंकि तब तक वह गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके थे.

दक्षिण अफ्रीका के डौव स्मिट ने 84.12 मीटर की थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहें और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. उनका यह थ्रो अब तक का पर्सनल बेस्ट थ्रो भी रहा. वहीं ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 83.63 मीटर की थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहें और कांस्य पदक हासिल किया.

पहले भी खेल चुके हैं ओस्ट्रावा में

नीरज इससे पहले 2018 में IAAF कॉन्टिनेंटल कप के दौरान ओस्ट्रावा में पहले भी खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 80.24 मीटर की थ्रो फेंकी थी. इसी के साथ उन्होंने छठा स्थान प्राप्त किया था, लेकिन गोल्डन स्पाइक मीट में उन्होंने पहली बार भाग लिया है. इसे उन्होंने गोल्ड जीतकर और भी यादगार बना दिया है.

नीरज का अब तक का सफर

दोहा डायमंड लीग ओपनर 
नीरज ने सीज़न की शुरुआत दोहा में खेलकर की थी. यहां उन्होंने 90.23 मीटर की थ्रो करके पहली बार 90 मीटर का विशाल आंकड़ा पार किया था. यह थ्रो उनके पिछले 89.94 मीटर के थ्रो से काफी बेहतर था. हालांकि इस शानदार थ्रो के बावजूद वे दूसरे स्थान पर रहे, क्योंकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का शानदार थ्रो फेंका था.

चोरजोव, पोलैंड में भी वेबर से आमने-सामने

इसके बाद नीरज ने पोलैंड के जानुस कुशोसींसकी मेमोरियल में प्रतिभाग लिया था.इस इवेंट में भी वह वेबर को हरा नहीं पाए और उनसे पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे थे. वेबर ने यहां 86.12 मीटर का थ्रो किया था.

पेरिस डायमंड लीग

नीरज ने शुक्रवार को पेरिस डायमंड लीग में अपनी शानदार वापसी करते हुए आखिर वेबर को हरा दिया. इस लीग में उन्होंने  88.16 मीटर की थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया था.

एक नजर मेडल पर

नीरज चोपड़ा – गोल्ड (85.29 मीटर)

डौव स्मिट – सिल्वर (84.12 मीटर)

एंडरसन पीटर्स – ब्रॉन्ज (83.63 मीटर)