कृष्णा मार्किट में एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन की दी जानकारी
NDRF gave information about disaster management
अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़, (अप्रस)। नेशनल डिजास्टर रिलीफ मैनेजमेंट की टीम ने रविवार को सेक्टर 41 सी स्थित कृष्णा मार्किट में लोगों को किसी भी आपदा से किस तरह निपटा जाए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसके इस संबंध में जागरूक किया।
कृष्णा मार्केट में एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर संजय और उनकी टीम ने बताया कि किसी भी आपात कालीन स्थिति जैसे आग, पानी, हार्ट एटेक आदि से हम तुरंत कैसे बचा जा सकता है. के उपाय बता कर लोगों को विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम साउथ के अधिकारी मौजूद रहे और मार्केट के प्रेसिडेंट सुनील जैन और मार्केट के मेंबर भी उपस्थित रहे। प्रेसिडेंट सुनील जैन ने टीम का और सभी अधिकारियों का आभार जताया।