NCB Cracks Down on Dawood Ibrahim’s Drug Network – Notorious Peddler Danish Chikna Arrested from Goa
BREAKING
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन और यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन चंडीगढ़ मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा कौन थे बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी? जिन्हें कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट

NCB की बड़ी कार्रवाई: गोवा से दाऊद इब्राहिम का कुख्यात ड्रग तस्कर दानिश चिकना गिरफ्तार

NCB Cracks Down on Dawood Ibrahim’s Drug Network – Notorious Peddler Danish Chikna Arrested from Goa

NCB Cracks Down on Dawood Ibrahim’s Drug Network – Notorious Peddler Danish Chikna Arrested from Goa

Notorious Peddler Danish Chikna Arrested from Goa : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे और कुख्यात ड्रग तस्कर दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। दानिश, जिसका असली नाम दानिश मर्चेंट है, डोंगरी इलाके में दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री संभालने और भारत में उसके ड्रग्स सिंडिकेट को चलाने का आरोपी है। इस गिरफ्तारी को दाऊद के ड्रग्स नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। NCB की टीम दानिश चिकना से गहन पूछताछ में जुट गई है।

दानिश चिकना, दाऊद के एक और खास गुर्गे यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है। बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम के साथ भी उसके सीधे संबंध हैं। वह पूरे मुंबई समेत देशभर में दाऊद के ड्रग्स कारोबार को मैनेज करता था।

यह पहली बार नहीं है जब दानिश एनसीबी के हत्थे चढ़ा है। एनसीबी ने 2019 में डोंगरी इलाके में दाऊद की एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जहां से करोड़ों की ड्रग्स बरामद हुई थी। यह फैक्ट्री एक सब्जी की दुकान की आड़ में चलाई जा रही थी। पुलिस ने बाद में इस फैक्ट्री को ढहा दिया था। उस समय दानिश को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वह कुछ ही समय बाद जेल से बाहर आ गया। उसे पिछले साल भी ड्रग्स के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था।

कई बार गिरफ्तार होने के बावजूद दानिश लगातार अपना ड्रग कारोबार चला रहा था। पुलिस और एनसीबी लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थीं, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था।

गोवा से गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर आएगी। एजेंसी को उम्मीद है कि उससे होने वाली पूछताछ में दाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट और उसके नेटवर्क को लेकर कई बड़े और अहम खुलासे हो सकते हैं।