राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नूरपुर और पालमपुर में खुले भाजपा कार्यालय का किया वर्चुअली उद्घाटन
- By Arun --
- Monday, 12 Jun, 2023
National President JP Nadda virtually inaugurated the open BJP office in Noorpur and Palampur
धर्मशाला:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नूरपुर जिला भाजपा कार्यालय ‘दीपकमल’ (गाँव भालेटा, पोस्ट जसूर, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा) पहुंचकर दो जिला पार्टी कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया। पहला संगठनात्मक जिला नूरपुर का कार्यालय और दूसरा कार्यालय संगठनात्मक जिला पालमपुर का है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिला नूरपुर के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। जगत प्रकाश नड्डा ने इस मौके पर दोनों जिला कार्यालयों की पट्टिकाओं का अनावरण किया और दोनों कार्यालय कार्यकर्ताओं को अर्पित किए। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को इन भव्य जिला कार्यालयों के निर्माण पर भी बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा जिला कांगड़ा के दिग्गज नेता रहे मौजूद।