Nagpur Solar Explosive Company| महाराष्‍ट्र के नागपुर में दहलाने वाली घटना; विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में भीषण ब्लास्ट, 9 की मौत

महाराष्‍ट्र में दहलाने वाली घटना; विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में भीषण ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, कई घायल, पुलिस बल ने घेराबंदी की

Nagpur Solar Explosive Company Blast Nine People Killed Maharashtra Update

Nagpur Solar Explosive Company Blast Nine People Killed Maharashtra Update

Nagpur Solar Explosive Company: महाराष्‍ट्र के नागपुर में दहलाने वाली घटना घटी है। आज रविवार को नागपुर के बजरगांव में स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में अचानक भीषण ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं ब्लास्ट में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जाता है कि, ब्लास्ट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ है। घटना के बाद मौके पर तत्काल राहत-बचाव कार्य जारी कर दिया गया था. वहीं इस घटना को लेकर मरने वालों के परिजन और अन्य स्‍थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद से वे कंपनी के बाहर लोग इकट्ठा हो रखे हैं। जिसे देखते हुए महाराष्‍ट्र पुलिस बल ने कंपनी की घेराबंदी कर रखी है।

रक्षा बलों के लिए हथियार बनाती है कंपनी

सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक जैसे हथियार बनाती है। बताया जाता है कि, इस कंपनी से बने हथियार भारत के बाहर 30 से ज्यादा देशों में एक्‍सपोर्ट होते हैं। यह कंपनी में करीब 2 हजार एकड़ में फैली हथियार बनाने की एक बड़ी यूनिट है। वहीं कंपनी में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र सरकार देगी 5 लाख रुपये की सहायता

सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट और मारे गए 9 लोगों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मृत्यु हो गई. यह एक ऐसी कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। फडणवीस ने कहा कि नागपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार संपर्क में हैं और आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। इस घटना में मरने वालों के परिजनों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये की सहायता देगी।